टाटा स्काई रिचार्ज एवं मोबाईल नंबर अपडेट कराने के नाम पर कस्टमर सपोर्ट एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर ठग ने कुसुमकसा की शिक्षिका से 48 हजार 500 रूपये का धोखाधडी करने का मामला सामने आया

हाजिद खान……..बालोद। टाटा स्काई रिचार्ज एवं मोबाईल नंबर अपडेट कराने के नाम पर कस्टमर सपोर्ट एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर ठग ने कुसुमकसा की शिक्षिका से 48 हजार 500 रूपये का धोखाधडी करने का मामला सामने आया है। कुसुमकसा निवासी एस. खान ने मोबाइल धारक के खिलाफ राजहरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 420 और सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66 डी के तहत अपराध दर्ज किया गया है।कुसुमकसा निवासी एस. खान ने बताया कि पत्नी तरून्नुम अरा खान शिक्षिका हैं। ग्राम धुरवाटोला के स्कूल में पदस्थ थी, तब 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे टाटा स्काई रिचार्ज करने एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने के लिए टीवी स्क्रीन पर आ रहे कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। कस्टमर केयर नंबर में कॉल अटेंड करने वाले ने कस्टमर सपोर्ट का एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया। इस दौरान मोबाइल नंबर अपडेट होने के लिए एक ओटीपी आएगा, उसे बताने के लिए कहा। पत्नी के मोबाइल नंबर में ओटीपी आया। जिसे बताने पर बैंक अकाउंट से 48 हजार 500 रुपए कट गया यानी डेबिट ट्रांजेक्शन हो गया। इस तरह से अज्ञात आरोपी ने ओटीपी नंबर पूछकर 48 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी की है। ठगी के बाद पत्नी के साथ साइबर सेल में शिकायत करने गए थे। टाटा स्काई रिचार्ज एवं मोबाइल नंबर अपडेट कराने के नाम से अज्ञात आरोपियों ने कस्टमर सपोर्ट एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर धोखाधड़ी की है।