ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बालोद ने नन्हे रोजेदारों का इस्तकबाल कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

जाहिद खान………बालोद। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बालोद की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी नन्हे रोजेदारों का इस्तकबाल किया जा रहा है, जिसके तहत आज तारीख 23 मई 2024 दिन जुमेरात को बालोद में भी नन्हे रोजेदारों का प्रोग्राम किया गया जिसमें लगभग 90 बच्चों का आना हुआ और बच्चों को सनद ( प्रमाण पत्र ) और मोमेंट से नवाजा गया और उनका हौसला अफजाई की गई।
प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद जुबेर, रायपुर संभाग सचिव शाहबान खान, दुर्ग संभाग के संरक्षक डॉक्टर साजिद अहमद, दुर्ग संभाग जिला अध्यक्ष हाजी जाहिद अहमद, दुर्ग से मोहम्मद इमरान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदिल हमीद सिद्दीकी की सर परस्ती में किया गया और जिला अध्यक्ष अजहर कुरैशी के निर्देशानुसार मुस्लिम जमात खाना बालोद में सफलतापूर्वक किया गया।
जिसकी शुरुआत हाफिज मोहम्मद शकील खान चिश्ती ने कुरान पाक की तिलावत से की।
इसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जुबेर, रायपुर संभाग सचिव शाबान खान, दुर्ग संभाग के संरक्षक डॉक्टर साजिद अहमद ने फाउंडेशन के काम को विस्तार पूर्वक समझाया।
इसी कड़ी में हज में जाने वाले बालोद जिले से सात हाजियों का भी इस्तकबाल किया गया।
इस प्रोग्राम में मेहमान खास के तौर पर इंतजामियां कमेटी जामा मस्जिद बालोद के मूतवल्ली शाहिद अहमद खान, नायब सदर शईद तिगाला,मुस्ताक पटेल( मुदर्रीस ),अशरफ,खलील अहमद,नज़ीर खान,सलीम खान मौजूद रहे।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बालोद की टीम जिसमें जिला अध्यक्ष अजहर कुरैशी,जिला उपाध्यक्ष वकार कुरैशी,जिला सचिव रहीम मोहम्मद,समीर मनिहार,बशीर खान,हकीम ताज,रिजवान कुरैशी,कामरान,निजाम कुरैशी,हसन हक्कानी,इस्माइल खान मौजूद रहे।
हमसिरा ग्रुप जिला अध्यक्ष हसीना बेगम हमसिरा ग्रुप के सदस्य नूरी शबाना,रसीद बेगम, शहनाज,जहांआरा और आवाम के लोग मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बालोद जिला टीम का योगदान रहा।
इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज ने दुर्ग जिला संरक्षक के नाम की घोषणा की जिसमें चरोदा भिलाई के डॉक्टर साजिद अली को दुर्ग जिला संरक्षक बनाया गया है।
दुर्ग जिला अध्यक्ष हाजी जाहिद खान ने साल पहनाकर उनका इस्तकबाल किया और कमेटी के मेम्बरो ने मुबारकबाद दी।