बालोद पुलिस की बड़ी सफलता: होली की रात 8.84 लाख की चोरी का खुलासा, सोने-चांदी के जेवरात और नकदी बरामद

जाहिद खान…….बालोद। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर. भगत के निर्देशन में बालोद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। होली के रात्रि में सूने मकानों में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी के सामान में नगदी, सोने और चांदी के जेवरात सहित कुल 8 लाख 84 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
घटना का पूरा खुलासा:
होली के दूसरे दिन यानी 15 मार्च 2025 को बालोद के शिक्षक नगर, वार्ड क्रमांक 02 में रात के समय तीन सूने मकानों में चोरी की घटना हुई। चोरों ने आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर और थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पाण्डेय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी।
जांच में सफलता:
सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच और त्रिनयन एप के माध्यम से एनालिसिस के बाद दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हुई। आरोपियों में मुख्य रूप से नीरज धु्रवे (उर्फ टू) और एक नाबालिग शामिल हैं। पूछताछ में नीरज ने स्वीकार किया कि उसने और उसके नाबालिग साथी ने गैती और लोहे की रॉड का उपयोग कर तीन मकानों के ताले तोड़े और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। नीरज ने पहले भी बूढ़ा पारा के एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की।
बरामद सामान:
1. अपराध क्रमांक 124/2025: गैती और लोहे की रॉड (चोरी का प्रयास)।
2. अपराध क्रमांक 125/2025: सोने का गुलबंद, चांदी की पायल, बिछिया और नगदी (कुल 1.72 लाख रुपये)।
3. अपराध क्रमांक 126/2025: सोने की चैन, गुलबंद, मांग टीका, टॉप्स, कान का आभूषण, चांदी का करधन, पायल चैन (कुल 8.84 लाख रुपये)।
टीम की शानदार भूमिका:
इस कामयाबी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, स0उ0नि धरम भूआर्य, सउनि पुनित वर्मा, बिहारी ध्रुव, प्रधान आरक्षक दूर्योधन यादव, आरक्षक संजय सोनी, मोहन कोकिला और बनवाली साहू ने विशेष योगदान दिया। वहीं साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक श्री जोगेन्द्र साहू, आरक्षक भोप सिंह साहू, विपिन गुप्ता, राहुल मनहरे, आकाश सोनी और पूरन देवांगन की भूमिका भी सराहनीय रही।
आरोपियों से पूछताछ जारी:
पुलिस ने आरोपी नीरज धु्रवे को रिमांड पर लेकर और भी चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी हैं।