कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने ब्रिगेडियर उस्मान एवं शहीद राजीव पांडे वार्ड में जनसंपर्क के दौरान पाया जनता का समर्थन

ज़ोहेब खान………रायपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने आज ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड एवं शहीद राजीव पांडे वार्ड में जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सुमित दास, पार्षद समीर अख्तर, सतनाम सिंह पनाग भी उनके साथ मौजूद रहे और कांग्रेस के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की।
आकाश शर्मा ने यादव पारा की बहनों के भाई दूज कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया, जहां उन्हें बहनों द्वारा भाई दूज का टीका लगाकर आशीर्वाद दिया गया।
शर्मा ने कहा, “दोनों वार्डों की देवतुल्य जनता से मिले स्नेह और समर्थन ने हमारा हौसला बढ़ाया है। महिलाओं, पुरुषों और विशेष रूप से यादव पारा की बहनों का आशीर्वाद पाकर हमें गर्व महसूस हो रहा है।”
इस जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया और कांग्रेस के पक्ष में अपना समर्थन जताया।