“ताजिर-ए-वक्त 2025 सम्मान समारोह: नन्हे रोज़ेदारों और समाज के प्रतिष्ठित व्यापारियों का होगा सम्मान”

ज़ोहेब खान…….रायपुर। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ‘ताजिर-ए-वक्त 2025 सम्मान समारोह’ का आयोजन दिनांक 10 मई 2025, शनिवार को शाम 5 बजे शहीद स्मारक भवन, मौदहापारा, रायपुर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित व्यापारियों को उनके व्यवसायिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और समाज को प्रेरणा देने के लिए ‘ताजिर-ए-वक्त सम्मान’ से नवाज़ा जाएगा।
इस खास अवसर पर उन नन्हे बच्चों की भी हौसला अफज़ाई की जाएगी, जिन्होंने भीषण गर्मी के बावजूद पूरे समर्पण के साथ रोज़े रखे हैं। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित कई प्रदेशों में ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा इन नन्हे रोज़ेदारों को मोमेंटो, सर्टिफिकेट और उपहार देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है।
रायपुर संभाग, रायपुर जिला और हमशीरा ग्रुप संभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में प्रेरणा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है।