
प्रदेश में बढ़ते हुए अपराधी गतिविधि के विरोध में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा बालोद के जय स्तमभ चौक में गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया
बालोद ।प्रदेश में बढ़ते हुए अपराधी गतिविधि के विरोध में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देसानुशार जिला अध्यक्ष प्रशांत बाला बोकड़े के आदेशानुसार बालोद युवा कांग्रेस द्वारा स्थानीय जय स्तमभ चौक में गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया गया । इस दौरान पुतला दहन को लेकर युवा काग्रेस के कार्यकर्ताओ और पुलिस में जमकर झुमझटकी चली। जिला युवा कांग्रेस के मीडिया चेयरमेन आदित्य दुबे ने बताया कि आज सरगुजा से लेकर सुकमा तक अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों से हाहाकार मचा हुआ है। प्रतापपुर में 10 साल के बच्चे की अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी गई है और अपराधी अभी तक पुलिस के गिर्फत से बाहर है।प्रदेश में फिर से 15 साल पुरानी वही अपराह्न चोरी डकैती लूटमार वाली स्थिति फिर से आ चुकी है बीजेपी सरकार में इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जिससे अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और प्रदेश में लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं इसके विरोध में आज युवा कांग्रेस बालोद की टीम ने गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया । और उनको ऐसे वारदातो पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। इस विरोध प्रदर्शन मे मुख्यरूप से युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष संदीप साहू, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष साजन पटेल, महासचिव देवेन्द्र साहु, आयुष सिंह राजपूत, आबिद खान, दिनेश्वर साहु, प्रवीण साहु, पीयूष सिंह, फैज अली, पम्मू , सम्मिलित सहित सभी युवा कांग्रेस साथी शामिल रहे।