रिटायर हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों की संविदा नियुक्ति बंद करें नगर निगम: सचिन शर्मा

रिटायर हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों की संविदा नियुक्ति बंद करें नगर निगम: सचिन शर्मा
सचिन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष नगर निगम अनियमित कर्मचारी महासंघ ने कहा कि नगर निगम में सीधा विभाग से पेमेंट पाने वाले कर्मचारी जो लगभग आज 16 साल 18 साल 20 साल 22 साल से अपनी सेवन निरंतर नगर निगम को देते आ रहे हैं उनका नियमित नहीं किया जा रहा है और दूसरी और जो नियमित अधिकारी एवं कर्मचारी नगर निगम से 62 वर्ष पूर्ण करके रिटायर हो चुके हैं उनको फिर से संविदा कर्मचारियों के रूप में रखकर नियुक्ति दी जा रही है बिलासपुर नगर निगम ने नियम कायदे को दरकिनार करके रिटायर हो चुके अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियम विरुद नियुक्ति देती है नियम अनुसार सामान्य सभा से प्रस्ताव पास होने के बाद स्वीकृति के लिए शासन को भेजने और वहां से अनुमति मिलने पर ही कर्मचारियों को नियुक्ति देनी है नगर निगम में 11 अधिकारी एवं कर्मचारी संविदा पर पिछले कई वर्षों से कार्य करते आ रहे हैं इधर अनुकंपा नियुक्ति के मामले में नौकरी के हकदारों को प्लेसमेंट कर्मचारियों के रूप में रखकर काम लिया जा रहा है नगर निगम अनियमित कर्मचारी महासंघ अधिकारी एवं कर्मचारियों की संविदा नियुक्ति का इसका विरोध करता है नगर निगम अनियमित कर्मचारी महासंघ मांग करता है कि 44 अनुकंपा नियुक्ति पात्रों को नियमित किया जाए एवं जो कर्मचारी निरंतर अपनी सेवा देते आ रहे हैं जो सीधा विभाग से पेमेंट पाते हैं 16 साल 18 साल 20 साल 22 साल से अपनी सेवा देता आ रहे हैं उनको भी नगर निगम जल्द से जल्द नियमित करें।