देश

मृतक का नहीं मिल रहा था कोई सुराग फिर पुलिस ने ली एआई की मदद, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। आज की आधुनिक दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का हर क्षेत्र में इस्तेमाल किया जा रहा है. AI की जितनी चर्चा है उतना ही इससे लोग मदद ले रहे हैं. अब इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए दिल्ली पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने में सफलता हासिल की है. ऐसा पूरे भारत में शायद ही पहले कभी हुआ होगा. AI की मदद से केस सुलझाते हुए पुलिस ने हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, 10 जनवरी को दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे एक शख्स की लाश मिलती है. पोस्टमार्टम के बाद दिल्ली पुलिस को पता चला कि शख्स की हत्या की गई है. वो भी गला दबाकर, लेकिन दिक्कत ये थी कि लाश के पास ऐसी कोई भी चीज या आईडी नहीं थी, जिससे मरने वाले की पहचान हो पाती. पुलिस अब समझ चुकी थी कि कातिल ने बेहद शातिराना तरीके से हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे गीता कॉलोनी के फ्लाई ओवर के नीचे फेंक दिया है. मामले में कोतवाली थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया.

जिसके बाद दिल्ली पुलिस के बॉडी की पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली. AI की मदद से पुलिस ने लाश के चेहरे को कुछ इस तरीके से दिखाया कि जब उसकी आंखें खुली हो और वो पूरी तरह ठीक हालत में होगा तो कैसा दिखता होगा. इस कवायद के बाद उस तस्वीर की पुलिस ने पोस्टर्स बनवाएं और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में उसे पोस्टर को लगवाया और पोस्टर्स को थानों में शेयर किया. इसके साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप में भी शेयर किया गया. इसपर खास बात ये थी की पुलिस ने एआई की मदद से ही लाश का बैकग्राउंड भी यमुना नदी से बदल दिया और सामान्य इलाका दिखाया था.

मामले में पुलिस की यह मेहनत रंग लाई और बाहरी दिल्ली छावला थाने के बाहर लगे पोस्टर से पहचान के बाद एक फोन आया. फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि यह फोटो उनके बड़े भाई हितेंद्र का है. मृतक की पहचान हो जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने मर्डर की हाई प्रोफाइल जांच की उनके आसपास के लोगों से पूछताछ की. मामले में पुलिस को पता लगा की तीन युवकों के साथ हितेंद्र का किसी बात पर विवाद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने जब लोकेशन की जांच की और दूसरे सुराग को जुटाया तो पता लगा कि उन तीन युवकों ने ही हितेंद्र की गला दबाकर हत्या की थी और फिर लाश को ठिकाने लगा दिया था. हत्या के सुराग छुपाने में एक महिला ने भी आरोपियों की मदद की है. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के साथ महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button