गोलबाजार थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर जयेश चौहान को किया गया गिरफ्तार

ज़ोहेब खाना…….. रायपुर। दिनांक 18.08.2024 को प्रार्थी प्रवीण जैन ने थाना गोलबाजार उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.05.2024 को प्रार्थी के मोटर साइकिल होंडा एक्टिवा CG-04-DV-2556 को लाल गंगा शॉपिंग मॉल के सामने से कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया के रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 208/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर पातासाजी किया जा रहा था।
इसी दौरान दिनांक 18.08.2024 को मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति डीकेएस अस्पताल रायपुर के पीछे दाई कोरा भवन के पास एक मोटरसाइकिल बेचने हेतु ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना तस्दीक पर आरोपी जयेश चौहान पिता प्रकाश चौहान उम्र 24 साल पता आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द, म.न. 304, थाना टिकरापारा, रायपुर (छ.ग.) को घेराबंदी कर पकड़कर उक्त मोटरसाइकिल होंडा एक्टिवा CG-04-DV-2556 की बरामदगी किया जाकर कार्यवाही किया गया।
*पूवर्ती गांव के लोगो के मन मे विकास के लिए मैने ललक देखी-उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा*
पूवर्ती गांव के लोगो के मन मे विकास के लिए मैने ललक देखी-उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा
गिरफ्तार आरोपी
जयेश चौहान पिता प्रकाश चौहान उम्र 24 साल पता आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द, म.न. 304, थाना टिकरापारा, रायपुर (छ.ग.)