छत्तीसगढ़

सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान, सांसद भोजराज नाग हुए शामिल

परसुराम चौक से शीतला मंदिर तक की सफाई, अभियान को घर-घर पहुंचाने का लिया गया संकल्प

जाहिद खान……..बालोद। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को भाजपा शहर मंडल के द्वारा शहर के परसुराम चौक, चौपाटी, शीतला मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई की गई। सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किए गए स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू ने की। स्वच्छता अभियान के दौरान चौक-चौराहों और तालाब में पसरे गंदगी की सफाई की गई। इसके बाद गंगा सागर गॉर्डन में वृक्षारोपण किया गया।

 

स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए – भोजराज

कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद भोजराज नाग ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह पहल देशभर में क्रांति का रूप ले चुकी है। हमें इसे हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए। स्वच्छता अभियान के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू ने अपने वक्तव्य में सफाई अभियान के प्रति युवाओं की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को इस जिम्मेदारी को गंभीरता से लेना होगा, क्योंकि स्वच्छता के माध्यम से ही हम एक समृद्ध और सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार, कुलदीप कत्याल, मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर, वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी, रवि पांडेय ने भी अपना व्यक्तव्य प्रकट किया।

कार्यक्रम में पार्षद सरोजनी डोमन साहू, पूर्व पार्षद दीपक देवांगन, नरेंद्र सोनवानी, प्राची लालवानी, लोकेश साहू, प्रीतम यादव, कमलेश गौतम, संतोष साहू, दिनेश तापड़िया, हितेश्वरी कौशिक, श्रीमती सुनीता बिल्ला मनहर, डोमन साहू, संजय सोनी, अम्बिका यादव, प्रतिमा यादव, विक्रम लालवानी, टिकेश्वर साहू, संतोष साहू मौजूद रहे।

*5 लाख का कर्ज देकर 30 लाख वसूले, करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के भाई को जेल*

5 लाख का कर्ज देकर 30 लाख वसूले, करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के भाई को जेल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button