सड़क पर पंडाल लगाना जानलेवा: बंटी होरा की सख्त चेतावनी

क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज़………रायपुर। सड़क पर पंडाल लगाने को लेकर जोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष बंटी होरा ने कड़ा विरोध जताया है और इसे शहर के लोगों की जान के साथ खिलवाड़ बताया है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से अपील की है कि पंडाल लगाकर व्यवसाय करने वालों या प्राइवेट कंपनियों को सड़कों पर पंडाल लगाने की अनुमति न दी जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
हाल ही में नगर निगम मुख्यालय के सामने एक पंडाल तेज हवाओं के चलते सड़क पर उड़ने लगा, जिसे बंटी होरा ने अपने साथियों के साथ मिलकर सड़क किनारे हटाया। उन्होंने इस घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि अगर यह पंडाल किसी वाहन चालक या पैदल यात्री पर गिर जाता, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
*माना शराब दुकान में घोटाला: सुपरवाइजर गौरव कुमार की अनियमितताएं उजागर, सरकारी राजस्व और ग्राहकों से ठगी का नया तरीका*
बंटी होरा ने मांग की है कि नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन सड़कों पर पंडाल लगाने की अनुमति न दे, और जबरन पंडाल लगाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
*भू माफिया केबल माफिया गुरु चरण सिंह होरा व बेटा तरनजीत की जमानत याचिका खारिज FIR के बाद से फरार है बाप ,बेटा अग्रिम जमानत याचिका हुईं ख़ारिज पुलिस कर रही सर गर्मी से तलाश*