कोण्डागांव पुलिस का बड़ा एक्शन: नौकरी के नाम पर 5 लाख से ज्यादा की ठगी करने वाला गिरफ्तार

मो. अकरम……. केशकाल,कोण्डागांव। कोण्डागांव जिले की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी माफिद बेग को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लोक यांत्रिकी विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7 बेरोजगार युवकों से 5,14,200 रुपये की ठगी की थी।
*राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान के साथ गांधी और शास्त्री जयंती पर विशेष कार्यक्रम सम्पन्न*
मामले का खुलासा तब हुआ जब 30 सितंबर 2024 को डिकेश कोर्राम नामक युवक ने थाना कोण्डागांव में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 25 जुलाई 2024 को माफिद बेग नामक एक व्यक्ति ने खुद को लोक यांत्रिकी विभाग का बड़े बाबू बताते हुए नौकरी लगाने का वादा किया और उससे 45,000 रुपये की ठगी की। इसके अलावा आरोपी ने अन्य 6 युवकों से भी विभिन्न रकम लेकर ठगी की।
*विकास नगर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य शिविर में 112 स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण*
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रूपेश कुमार और सायबर सेल प्रभारी सतीश भार्गव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी माफिद बेग को रायपुर के खमारडीह इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान ठगी की बात कबूल की है और उसे जल्द ही न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
इस सफलता में थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय, स.उ.नि. राजकुमार कोमरा, प्र.आर. रोहित कोमरा और सायबर सेल कोण्डागांव की टीम का विशेष योगदान रहा।