छत्तीसगढ़

बस स्टैंड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 12.8 किलो अवैध सोने के साथ 3 गिरफ्तार, 8 करोड़ का माल जब्त

ज़ोहेब खान………रायपुर। रायपुर पुलिस ने आज भाठागांव बस स्टैंड पर आकस्मिक चेकिंग के दौरान 12 किलो 800 ग्राम अवैध सोना बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस कार्यवाही के दौरान तीन यात्रियों – लिंगराज नायक (34), हितेश तांडी (27) और शुभम पात्रों (28) को गिरफ्तार किया गया।

*बालोद में रेत माफियाओं की मनमानी: शासन प्रशासन की मिलीभगत से जारी अवैध खनन*

बालोद में रेत माफियाओं की मनमानी: शासन प्रशासन की मिलीभगत से जारी अवैध खनन

 

चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने यात्रियों के बैग की तलाशी ली, तो सोने की बड़ी खेप मिली। जब्त किए गए सोने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया और मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया।

 

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार की गई थी। उन्होंने रायपुर शहर में अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत शहर के सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं।

*अंतरराष्ट्रीय जलजगार महोत्सव में देवेंद्र साहू ने बालोद जिले का मान बढ़ाया*

अंतरराष्ट्रीय जलजगार महोत्सव में देवेंद्र साहू ने बालोद जिले का मान बढ़ाया

 

इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक (पुरानी बस्ती) राजेश देवांगन और थाना प्रभारी (टिकरापारा) निरीक्षक मनोज कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

*छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में फर्जी डिग्री का खेल: अयोग्य कर्मचारियों की बहाली और अधिकारी मौन!*

छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में फर्जी डिग्री का खेल: अयोग्य कर्मचारियों की बहाली और अधिकारी मौन!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button