
ज़ोहेब खान……..रायपुर। भिलाई में नवरात्रि के दौरान एक देवी स्वरूपा कुंवारी कन्या के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना से समूचे छत्तीसगढ़ में आक्रोश व्याप्त है। इस अमानवीय कृत्य की आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी, पार्टी महासचिव एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कड़े शब्दों में निंदा की है।
डॉ. पाठक ने घटना की विस्तृत जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दी, जिन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है। आम आदमी पार्टी ने इसे छत्तीसगढ़ की संस्कृति और आस्था पर गहरा आघात बताया है।
पार्टी नेता विजय कुमार झा ने कहा कि नवरात्रि में कन्या पूजन की परंपरा हमारे समाज की आध्यात्मिक धरोहर है, जिसमें कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर पूजा जाता है। ऐसे समय में इस प्रकार की घिनौनी घटना ने समूचे समाज को झकझोर दिया है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, महासचिव सूरज उपाध्याय, बदूद आलम एम.एम. हैदरी, नंदन सिंह, अज़ीम खान, दुर्गा झा सहित अन्य नेताओं ने पार्टी कार्यालय में मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर पीड़िता के प्रति संवेदना प्रकट की।
गुड सेमेरिटन्स को एसएसपी ने किया सम्मानित, युवाओं से सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद की अपील
घटना की गंभीरता को देखते हुए आम आदमी पार्टी की महिला समिति की टीम — जिसमें दुर्गा झा, कलावती मार्को और के. ज्योति शामिल हैं — पीड़ित परिवार से भेंट व घटना की जांच हेतु भिलाई रवाना की गई है।
पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा और विधि एवं विधायी मंत्री अरुण साव से मांग की है कि इस अमानवीय कृत्य में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए, जिससे भविष्य में कोई ऐसी घटना करने का साहस न कर सके।