रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता: 24 परगना कोलकाता में महादेव 364 पैनल से ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाला मुख्य आरोपी मोहित सोमानी गिरफ्तार

ज़ोहेब खान……..रायपुर। रायपुर पुलिस की एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए, लंबे समय से फरार चल रहे मोहित सोमानी को गिरफ्तार कर लिया है। मोहित सोमानी 24 परगना, कोलकाता में महादेव 364 पैनल के जरिए ऑनलाईन सट्टे का संचालन कर रहा था। पुलिस की टीम ने कोलकाता में रेड के बाद से उसे पकड़ने के लिए पिछले छह महीने से लगातार प्रयास किए और अंततः रायपुर में उसकी उपस्थिति की जानकारी पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आईपीएल 2024 सीजन के दौरान बढ़ते ऑनलाइन सट्टेबाजी पर पुलिस की सख्त कार्रवाई
रायपुर पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने आईपीएल 2024 के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। इसी कड़ी में, रायपुर पुलिस की एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने थाना गंज पुलिस के साथ मिलकर कोलकाता के न्यू टाउन, गोलाबारी स्थित एक फ्लैट पर छापा मारकर 13 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में 5 लैपटॉप, 36 मोबाइल फोन, 24 बैंक पासबुक और 24 एटीएम कार्ड समेत लगभग 12 लाख रुपये की सामग्री बरामद की गई थी।
मुख्य आरोपी मोहित सोमानी के कब्जे से मोबाइल फोन भी जब्त
घटना के बाद से ही मोहित सोमानी फरार था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते आखिरकार उसकी गिरफ्तारी हो सकी। पूछताछ में उसने महादेव पैनल के तहत ऑनलाइन सट्टे का संचालन करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना से संबंधित एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण