रायपुर कलेक्टर की सख्त कार्रवाई: अवैध रेत परिवहन पर बड़ा प्रहार, 13 वाहन जब्त

ज़ोहेब खान………रायपुर। रायपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कलेक्टर के कड़े रुख ने खनन माफियाओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कलेक्टर रायपुर के निर्देश पर उप संचालक (खनिज प्रशासन) किशोर कुमार गोलघाटे के मार्गदर्शन में प्रभारी खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज के नेतृत्व में 13 और 14 नवंबर की मध्य रात्रि को विशेष अभियान चलाया गया।
इस कार्रवाई में 11 हाइवा वाहनों को बिना रॉयल्टी पर्ची या अपूर्ण रॉयल्टी पर्ची के साथ अवैध रेत परिवहन करते हुए जब्त किया गया। जब्त किए गए वाहनों को विधानसभा और खरोरा थानों में खड़ा करवा दिया गया है। विभाग अब इन वाहनों पर नियमानुसार अर्थदंड की प्रक्रिया पूरी कर रहा है।
4 लाख के राजस्व की उम्मीद
इस कार्रवाई से शासन को लगभग 4 लाख रुपये के राजस्व की संभावना है। अवैध रूप से परिवहन की जा रही रेत गरियाबंद, महासमुंद और धमतरी से रायपुर पहुंचाई जा रही थी। इन वाहनों को रायपुर सीमा में जांच के दौरान पकड़ लिया गया।
रात के अंधेरे में सक्रिय थे रेत माफिया
जांच में खुलासा हुआ कि खनिज रेत की आपूर्ति रात के अंधेरे में बेमेतरा, मुंगेली, बेरला, तिल्दा और रायपुर सहित अन्य इलाकों में की जा रही थी।
अवैध खनन पर कार्रवाई जारी
खनिज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। शासन ने ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाने की मंशा जाहिर की है, जिससे जिले में खनन माफियाओं पर लगाम लगाई जा सके।
जिम्मेदार खनिज प्रशासन की बड़ी उपलब्धि
इस मुहिम ने यह साबित किया है कि खनिज प्रशासन और जिला प्रशासन अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तत्पर है।