क्राइम

बालोद जिले में सोने-चांदी के जेवरात चोरी का मामला चंद घंटों में सुलझा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जाहिद खान……..बालोद। थाना राजहरा पुलिस ने महज कुछ घंटों के भीतर 6 लाख 23 हजार 600 रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में उत्तम देशमुख उर्फ पदरू और उसके साथी देशमुख यादव शामिल हैं।

 

मामले का संक्षिप्त विवरण।

प्रार्थी महेन्द्र प्रताप मौर्य ने थाना राजहरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर से सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए हैं। घटना 11-12 नवंबर की रात की है, जब महेन्द्र प्रताप अपने परिवार के साथ अपने बीमार बेटे का इलाज कराने मजार गए हुए थे। घर की सुरक्षा के लिए उन्होंने चाबी पड़ोसी सावित्री यादव को सौंपी थी। 12 नवंबर की सुबह सावित्री ने फोन कर बताया कि उनके घर के सामने का ताला तोड़ने का प्रयास हुआ है।

सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली बिल ढेड़ से दोगुना भेजा जा रहा है-प्रदेश की जनता बिजली बिल न पटाए,चुनाव के बाद आप विद्युत मंडल का घेराव करेगी- विजय झा

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआर भगत, पुलिस अधीक्षक, बालोद ने निर्देश दिए और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी व नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक सुनील तिर्की के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

 

पुलिस ने संदेह के आधार पर उत्तम देशमुख को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि उसने और उसके साथी देशमुख यादव ने मिलकर इस चोरी की योजना बनाई और मुख्य दरवाजा न टूटने पर एस्बेस्टस शीट तोड़कर घर में घुसकर चोरी की। आरोपी उत्तम देशमुख ने चोरी किए गए सोने-चांदी के गहने अपने घर की अलमारी में छुपा रखे थे, जो पुलिस ने बरामद कर लिए।

 

 

प्रकरण में सराहनीय योगदान।

इस मामले की सफलता में थाना राजहरा के निरीक्षक सुनील तिर्की, सउनि सूरज साहू, कांताराम घिलेन्द्र, आरक्षक मनोज साहू, छन्नू बंजारे, शेरअली, योगेश सिन्हा, प्रवीण राजपूत, सुरेन्द्र देशमुख और गिरधर साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Optimized by Optimole