नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

जाहिद खान……….बालोद। बालोद जिले में नेशनल हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मृतक की पहचान नरेंद्र साहू (30 वर्ष), पिता हेमंत साहू, निवासी धमतरी के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक का नाम नरेंद्र, पिता राम भरोस है, जो भी धमतरी का निवासी है।
रायपुर में डीजल चोरी का भंडाफोड़: एक गिरफ्तार, तीन फरार, जानलेवा हमले के बीच पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बीती रात चरामा से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। हादसा इतना भयानक था कि नरेंद्र साहू का सिर धड़ से अलग हो गया। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया। पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है।
हादसे को अंजाम देने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।