नारी सशक्तिकरण के संकल्प के साथ जगदलपुर में “नारी इन साड़ी वॉकेथान” का भव्य आयोजन

क्राइम छत्तीसगढ़………जगदलपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सुषमा विंग्स ऑफ कैंसर सपोर्ट सोसायटी द्वारा आयोजित “नारी इन साड़ी वॉकेथान” कार्यक्रम में महिलाओं की सशक्त उपस्थिति ने समाज में नारी उत्थान का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री महेश कश्यप ने शामिल होकर मातृशक्ति को शुभकामनाएं दीं और महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण एवं समानता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम में महापौर श्री संजय पांडे, अध्यक्ष श्री खेमसिंह देवांगन, सुषमा विंग्स की अध्यक्ष श्रीमती शशि गुप्ता, श्रीमती सुनीता बोथरा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस वॉकेथान में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और समाज में अपनी सशक्त भूमिका को दर्शाया।
सांसद महेश कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि “महिला सशक्तिकरण भाजपा और हमारी सरकार की प्राथमिकता है। हम सभी को समाज में महिलाओं की भूमिका को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए।” उन्होंने सुषमा विंग्स ऑफ कैंसर सपोर्ट सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए नारी उत्थान में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया।
इस भव्य आयोजन ने महिलाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ समाज में जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया।