छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

बौद्ध समाज का भव्य सम्मान समारोह 50+ होनहार विद्यार्थियों का मंच पर गौरवशाली सम्मान

10वीं, 12वीं के मेधावी छात्र एवं नीट, जेईई, कैट में चयनित प्रतिभाएं सम्मानित वृंदावन हॉल रायपुर में उमड़ा उत्साह, गूंजे प्रेरक विचार

क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज़…….रायपुर। रायपुर के वृंदावन हॉल में भारतीय बौद्ध महासभा, जिला इकाई रायपुर द्वारा आयोजित भव्य “होनहार विद्यार्थी सम्मान समारोह” में समाज के 50 से अधिक मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया।
सम्मानित विद्यार्थियों में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ नीट, जेईई, कैट, कैल्ट जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं में चयनित प्रतिभाएं भी शामिल थीं।

 

इस आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना, उनमें आत्मविश्वास जगाना और उज्ज्वल भविष्य की प्रेरणा देना रहा।

सामूहिक बुद्ध वंदना से हुई शुरुआत

कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक बुद्ध वंदना से हुआ, जिसका संचालन अरुण वंजारी, मोतीमाला कोल्हेकर, वैशाली मेश्राम और वैशाली गवई ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने की, जबकि मंच संचालन विजय गजघाटे ने बखूबी संभाला।

 

“शिक्षा का मंदिर बिकाऊ! मालवणी मनपा स्कूल की नीलामी पर बवाल, सड़कों पर उतरी कांग्रेस”

गूंजे प्रेरक विचार

गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर मुकेश शाह ने छात्रों को निरंतर प्रयास और कठिन परिश्रम का संदेश दिया।

“छोटे-छोटे बदलाव जीवन में बड़े परिवर्तन लाते हैं। किताब पढ़ने की आदत और माता-पिता के साथ संवाद सफलता की कुंजी है।” — मुकेश शाह

 

ईजि. बिम्बिसार (एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, सीएसपीडीएल) ने संघर्ष की कहानियों से प्रेरणा लेने की बात कही, वहीं ईजि. नरेश बंजारे (वाइस प्रेसिडेंट, डिक्की) ने कहा:

 

“शिक्षा केवल नौकरी तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यवसाय, स्टार्टअप और तकनीकी कोर्सों में भी असीम संभावनाएं हैं।”

संजय गजघाटे (OSD, छत्तीसगढ़ शासन) ने शासन की छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी साझा की, जबकि पंजाब नेशनल बैंक के भोई जी और मिलिंद माटे ने उच्च शिक्षा हेतु एजुकेशन लोन की प्रक्रिया पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

 

“रक्तदान महादान : गरियाबंद जिला अस्पताल में लगा शिविर, कलेक्टर श्री उइके ने बढ़ाया रक्तदाताओं का उत्साह”

अतिथियों का भव्य स्वागत

महिला समिति ने प्रदेश महासचिव भोजराज गोरखेडे एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी ट्रस्टी सदस्य अलका नरेंद्र बोरकर का विशेष स्वागत कर समारोह की शोभा बढ़ाई।

सम्मानित मेधावी विद्यार्थी

मंच पर स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए गए होनहार छात्रों में प्रमुख हैं:

अंशिका नकासे, अनुभूति रामटेके, हर्ष मेढ़े, इशिता शीतल सोमकुरे, प्रणाली डोंगरे, राहुल रामटेके, रोहानी मेश्राम, वरतेश वहाने, वेन्या सांगोडे, कन्तकाभ शंभरकर, क्रिशा सोमकुवर, हिमानी गजभिये, अंकित कुमार, अर्णव गौर, साक्षी गणवीर, उज्वल कोल्हे, यथार्थ डोंगरे, नम्रता जामगड़े, साक्षी रामटेके, कशिश डोंगरे, गौतम सूर्यवंशी, अर्धव रामटेके, आकांक्षा वैद्य, आयशी सेन्द्रे, आयुष चौहान, आयुष मेश्राम, अंजलि बंसोड़, मानस गजघाटे, अंशुल गजभिये, अनुष्का फूलझेले, चांदनी वासनिक, रियांत बंसोड़, प्रज्ञा टेम्भेकर, स्मृति चौहान, अंशु रंगारी, प्राची रामटेके, संस्कृति रंगारी, हितेश टेम्भेकर, अलंकृता इंवाथे, प्रतिक्षा वैद्य, यथार्थ मेश्राम
तथा अन्य कई मेधावी विद्यार्थी।

कार्यक्रम की सफलता में विशेष योगदान

इस आयोजन की सफलता में निम्न सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा:

जी.एस. मेश्राम, मोतीमाला कोल्हेकर, विजय चौहान, खुशाल टेम्भेकर, हितेश गायकवाड़, राहुल रामटेके, सुरेन्द्र गोंडाने, मकरंद घोडेश्वर, विनोद मेश्राम, वैशाली गवई, पुरुषोत्तम डोंगरे, दिलीप टेम्भुर्णे, वैशाली मेश्राम, भावेश परमार, राहुल वरके, महेश बोरकर, जागेश गढ़पायले, विनायक वरघट, नितेश बाम्बोर्डे, प्रणय चौहान, नरेश बाम्बोर्डे, अरुण वंजारी, कोमेन्द्र रायकर, राजकुमार रामटेके, राजेन्द्र गवई, सुनंदा बघेल, संध्या बडोले, ज्योत्सना कामड़े, वीना राऊत, विद्या बागड़े, दिव्यश्री करवाड़े, भाविन्द्र भालाधरे, मिलिंद माटे, राष्ट्रपाल वान्दरे, ज्योत्सना मेश्राम, रवि बोरकर, प्रणय सोनटक्के, कुणाल गौरे, सुभाष वैद, अक्षय, रवि डांडगे, हरिश रामटेके
सहित अनेक कार्यकर्ताओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही।

समापन

इस भव्य आयोजन ने समाज के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान कर नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और भविष्य के प्रति दृढ़ संकल्प जगाया।
बौद्ध समाज का यह प्रयास न केवल प्रेरक है, बल्कि अन्य समाजों के लिए भी उदाहरण प्रस्तुत करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button