छत्तीसगढ़मुख्य समाचार
बौद्ध समाज का भव्य सम्मान समारोह 50+ होनहार विद्यार्थियों का मंच पर गौरवशाली सम्मान
10वीं, 12वीं के मेधावी छात्र एवं नीट, जेईई, कैट में चयनित प्रतिभाएं सम्मानित वृंदावन हॉल रायपुर में उमड़ा उत्साह, गूंजे प्रेरक विचार

क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज़…….रायपुर। रायपुर के वृंदावन हॉल में भारतीय बौद्ध महासभा, जिला इकाई रायपुर द्वारा आयोजित भव्य “होनहार विद्यार्थी सम्मान समारोह” में समाज के 50 से अधिक मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया।
सम्मानित विद्यार्थियों में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ नीट, जेईई, कैट, कैल्ट जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं में चयनित प्रतिभाएं भी शामिल थीं।
इस आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना, उनमें आत्मविश्वास जगाना और उज्ज्वल भविष्य की प्रेरणा देना रहा।
सामूहिक बुद्ध वंदना से हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक बुद्ध वंदना से हुआ, जिसका संचालन अरुण वंजारी, मोतीमाला कोल्हेकर, वैशाली मेश्राम और वैशाली गवई ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने की, जबकि मंच संचालन विजय गजघाटे ने बखूबी संभाला।
“शिक्षा का मंदिर बिकाऊ! मालवणी मनपा स्कूल की नीलामी पर बवाल, सड़कों पर उतरी कांग्रेस”
गूंजे प्रेरक विचार
गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर मुकेश शाह ने छात्रों को निरंतर प्रयास और कठिन परिश्रम का संदेश दिया।
“छोटे-छोटे बदलाव जीवन में बड़े परिवर्तन लाते हैं। किताब पढ़ने की आदत और माता-पिता के साथ संवाद सफलता की कुंजी है।” — मुकेश शाह
ईजि. बिम्बिसार (एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, सीएसपीडीएल) ने संघर्ष की कहानियों से प्रेरणा लेने की बात कही, वहीं ईजि. नरेश बंजारे (वाइस प्रेसिडेंट, डिक्की) ने कहा:
“शिक्षा केवल नौकरी तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यवसाय, स्टार्टअप और तकनीकी कोर्सों में भी असीम संभावनाएं हैं।”
संजय गजघाटे (OSD, छत्तीसगढ़ शासन) ने शासन की छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी साझा की, जबकि पंजाब नेशनल बैंक के भोई जी और मिलिंद माटे ने उच्च शिक्षा हेतु एजुकेशन लोन की प्रक्रिया पर मार्गदर्शन प्रदान किया।