क्राइम

किराये पर वाहन लेकर बेचने और गिरवी रखने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार!

आरोपी के कब्जे से 14 चारपहिया वाहन बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ज़ोहेब खान……..रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक बड़े धोखाधड़ी मामले का पर्दाफाश करते हुए शातिर आरोपी दानेश्वर निषाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 14 से 15 चारपहिया वाहनों को किराये पर लेकर उन्हें बेचने या गिरवी रखकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी।

 

मुख्य बिंदु:

आरोपी ने किराये पर लिए वाहनों को बेचकर या गिरवी रखकर दिया धोखा।

आरोपी ने प्रार्थियों को झांसा देने के लिए इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में ‘ए.एफ.सी ट्रेवल्स’ नामक एजेंसी खोली।

आरोपी स्वयं को शासकीय ठेकेदार बताकर लोगों को फंसाता था।

14 चारपहिया वाहन बरामद, जिनमें कई की कीमत लाखों में है।

धारा 316(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज।

घटना का पूरा विवरण:

धर्मेन्द्र प्रसाद नामक प्रार्थी ने थाना टिकरापारा में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी सफेद स्कॉर्पियो (वाहन क्रमांक CG-07-CG-8839) को आरोपी की एजेंसी के माध्यम से किराये पर दिया था। आरोपी ने अनुबंध तैयार कर वाहन किराये पर लिया, लेकिन इसके बाद वह संपर्क में नहीं आया। जांच में पता चला कि आरोपी ने वाहन को बेच दिया या गिरवी रख दिया।

पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। आरोपी दानेश्वर निषाद (उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम जमराव, थाना अमलेश्वर, जिला दुर्ग) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस टीम की शानदार कार्रवाई:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुलिस ने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी की। इस कार्रवाई में निरीक्षक मनोज साहू, प्रभारी निरीक्षक परेश पांडे, सउनि अतुलेश राय और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वाहन मालिकों को राहत:

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 चारपहिया वाहन बरामद किए हैं, जिससे प्रार्थियों को राहत मिली है।

पुलिस की अपील:

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी एजेंसी या व्यक्ति को वाहन किराये पर देने से पहले उसकी पृष्ठभूमि की जांच अवश्य करें।

रायपुर पुलिस की यह कार्रवाई ठगी और धोखाधड़ी के मामलों में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button