
क्राइम छत्तीसगढ़………बिलासपुर। बिलासपुर के वार्ड नंबर 26 शहीद अशफाकउल्ला वार्ड में कांग्रेस ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा है। पूर्व में लगातार 6 बार पार्षद रहे शेख नजरूद्दीन की विरासत को आगे बढ़ाते हुए उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अशगरी बेगम ने कांग्रेस के टिकट पर शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने 890 वोटों के बड़े अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर वार्ड में विजय पताका फहराई।
मतगणना पूरी होते ही पूरे वार्ड में जश्न का माहौल बन गया। कांग्रेस समर्थकों और वार्डवासियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजय रैली निकाली और जमकर खुशियां मनाईं। जनता का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर वार्डवासियों ने कहा— “जीत गई जनता, जीत गया विश्वास!”
जीत के बाद श्रीमती अशगरी बेगम और शेख नजरूद्दीन ने जनता का दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि यह जीत जनता के अपार प्रेम और सहयोग का परिणाम है। उन्होंने वादा किया कि वे हमेशा की तरह वार्डवासियों के हर सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे और वार्ड के विकास को प्राथमिकता देंगे।
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस को करारी शिकस्त!
वार्ड 26 में इस ऐतिहासिक जीत के साथ कांग्रेस ने यह साबित कर दिया कि जनता का भरोसा अभी भी बरकरार है और आगे भी वे विकास और जनसेवा के संकल्प को मजबूती से निभाएंगे।
छत्तीसगढ़ में AAP की धमाकेदार एंट्री, नगरीय निकाय चुनावों में रचा इतिहास!