
जाहिद खान……..बालोद। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) के सदस्यों की घोषणा कर दी है। पीआईसी में कुल 7 पार्षदों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें भाजपा की सत्ता और संगठन के संतुलन का खास ध्यान रखा गया है। चुने गए सात पार्षदों में से पाँच पहली बार पार्षद बने हैं, जबकि दो पहले भी इस पद पर रह चुके हैं।
इन पार्षदों को मिले विभाग:
विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग: कमलेश सोनी
आवास, पर्यावरण और लोक निर्माण विभाग: राजू पटेल
जल कार्य विभाग: दीपक कुमार
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग: प्रीतम यादव
राजस्व तथा बाजार विभाग: श्याम यादव
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं पुनर्वास नियोजन विभाग: गोकुल ठाकुर
शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग: पुष्पा साहू
पीआईसी का गठन अध्यक्ष द्वारा किया जाता है, जिसमें निर्वाचित पार्षदों को शामिल किया जाता है और सचिव की भूमिका सीएमओ निभाते हैं। नगर पालिका में अब विभिन्न विभागों की समीक्षा और विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ाने की दिशा में प्रयास होंगे।