क्राइम
“सस्ता सीमेंट” बना जाल, करोड़ों की ठगी का खुलासा — रायपुर साइबर टीम ने यूपी-बिहार से दबोचे ठग

ज़ोहेब खान…….रायपुर | रायपुर रेंज पुलिस ने “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत एक बड़ी सफलता दर्ज करते हुए गूगल विज्ञापन के माध्यम से सीमेंट विक्रय के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को उत्तरप्रदेश और बिहार से गिरफ्तार किया है।
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर ठगों की धरपकड़ के लिए रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा निरंतर तकनीकी विश्लेषण एवं साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जा रही है।
मामला:
प्रार्थी भारत भूषण गुप्ता, निवासी अवंति विहार थाना तेलीबांधा रायपुर, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें गूगल पर दिए गए एक विज्ञापन के माध्यम से अल्ट्राटेक सीमेंट को सस्ते दामों पर बेचने का झांसा देकर ₹8.80 लाख की ठगी की गई। मामला थाना तेलीबांधा में क्र. 848/24, धारा 318(4) BNS के तहत 25 दिसंबर 2024 को पंजीबद्ध किया गया था, जिसकी जांच रेंज साइबर थाना द्वारा की जा रही थी।
सीरत-ए-हसनैन क्विज़ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया शानदार दीन-ए-इल्म का जज़्बा
जांच में खुलासा:
जांच में पता चला कि आरोपी अजय सिंह और सुजीत सिंह ने मिलकर यह ठगी की। अजय सिंह धोखाधड़ी की रकम को म्यूल बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर करता था, जबकि सुजीत सिंह विभिन्न राज्यों — गुवाहाटी, सिलचर, अगरतला और पटना — में जाकर ATM के जरिए रकम की निकासी करता था। पुलिस ने दोनों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।