
ज़ोहेब खान…….रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने से पहले चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया गया था, लेकिन सरकार गठन के बाद अब तक शराबबंदी के बजाय शराब दुकानों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर में 67 नई शराब दुकानों को खोलने की तैयारी की जा रही है, जिसमें एक दुकान देवेंद्र नगर स्थित साईं मंदिर के पास खोली जा रही है।
इसका विरोध कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं जनपद सदस्य मनहरण वर्मा ने किया है। उन्होंने सरकार पर चुनावी वादों को भूल जाने का आरोप लगाया और कहा कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “15 लाख” और “अच्छे दिन” की करके भूल गए, उसी तरह अब साय सरकार भी शराबबंदी के अपने वादे को नजरअंदाज कर रही है।
एनएसयूआई कांकेर ने ध्वजारोहण और सेवा कार्यों के साथ मनाया 55वां स्थापना दिवस
मनहरण वर्मा ने कहा कि देवेंद्र नगर एक संवेदनशील क्षेत्र है जहां पास में साईं मंदिर, ऑफिसर कॉलोनी और एक बड़ा अस्पताल स्थित है। ऐसे में इस क्षेत्र में शराब दुकान खोलना आम जनता की धार्मिक भावनाओं और सामाजिक वातावरण को ठेस पहुंचाएगा।
वर्मा ने आज इस विषय को लेकर संबंधित विभाग को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि इस स्थान पर शराब दुकान खोली गई, तो युवा कांग्रेस इसका जोरदार विरोध करेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक इस स्थान से दुकान हटाई नहीं जाती, युवा कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी और इसकी समस्त जवाबदारी सरकार एवं आबकारी विभाग की होगी।