क्राइमछत्तीसगढ़

ऑपरेशन साइबर शील्ड: रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठगी के तीन एजेंट-ब्रोकर गिरफ्तार

205 गिरफ्तारियों के बाद भी जारी है मुहिम, ठगी के पैसों के ट्रांजेक्शन में थे शामिल

ज़ोहेब खान………रायपुर। रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रायपुर के नेतृत्व में ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर अपराधियों की धरपकड़ का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में रायपुर पुलिस ने तीन ऐसे एजेंट-ब्रोकरों को गिरफ्तार किया है, जो साइबर ठगी के लिए फर्जी बैंक खाते खुलवाकर उन्हें ऑपरेट कर रहे थे और ठगी की रकम को इधर-उधर कर रहे थे। पुलिस द्वारा इन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

“धरसीवा जनपद की बैठक में पारदर्शिता पर सवाल – बिना सर्वसम्मति पारित हुआ मांढर तालाब प्रस्ताव, आठ जनपद सदस्यों ने जताया कड़ा विरोध, कोर्ट जाने की दी चेतावनी”

 

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा ने साइबर क्राइम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट्स की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। इस अभियान के तहत अब तक कुल 205 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

शराबबंदी के वादे को भूली बीजेपी सरकार, साईं मंदिर के पास शराब दुकान खोलने के विरोध में उतरे कांग्रेस नेता मनहरण वर्मा

 

थाना सिविल लाइन रायपुर के अपराध क्रमांक 129/25 में कार्रवाई करते हुए, तकनीकी विश्लेषण और पूछताछ के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई। आरोपी स्वयं फर्जी खातों को ऑपरेट करते थे और उनमें साइबर ठगी की मोटी रकम को ट्रांसफर कर आगे बढ़ाते थे।

 

गिरफ्तार आरोपी

1. भूपेन्द्र सिंह धुना उर्फ कैप्टन सिंह (उम्र 33 वर्ष) – मूल निवासी मधुबन कॉलोनी, अमलीडीह, वर्तमान में महावीर नगर, रायपुर में निवासरत।

2. निखिल आहूजा (उम्र 35 वर्ष) – निवासी जनता क्वार्टर, न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर।

3. संजय जसवानी (उम्र 46 वर्ष) – निवासी सोलस साइट्स, अमलीडीह, रायपुर।

 

 

इन आरोपियों के पास से कई बैंक खातों की जानकारी एवं तकनीकी साक्ष्य जब्त किए गए हैं, जिससे साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।

गुड सेमेरिटन्स को एसएसपी ने किया सम्मानित, युवाओं से सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद की अपील

 

रायपुर रेंज पुलिस द्वारा की जा रही इस मुहिम ने साइबर अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया है और जल्द ही और भी खुलासे होने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button