छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

मजदूर दिवस पर बारिश में भी निकली रैली, सरकार की श्रम संहिताओं और निजीकरण का विरोध

20 मई की हड़ताल को छत्तीसगढ़ में सफल बनाने का ऐलान

ज़ोहेब खान……रायपुर। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर राजधानी में मजदूरों का जोश बारिश पर भारी पड़ा। भारी बारिश के बीच भी सैकड़ों की संख्या में श्रमिक मोतीबाग से सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। इस मौके पर संयुक्त ट्रेड यूनियन कौंसिल की अगुवाई में मजदूर संगठनों ने ऐलान किया कि 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत से सफल बनाया जाएगा।

 

रैली मोतीबाग से शुरू होकर छोटापारा, कोतवाली, नगर निगम मुख्यालय होते हुए राजीव गांधी तिराहे पर आमसभा में तब्दील हुई। सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार की चार श्रम संहिताएं मजदूरों को उनके अधिकारों से वंचित कर गुलामी की ओर धकेलने वाली हैं। साथ ही, निजीकरण की तेज़ रफ्तार नीतियां सार्वजनिक क्षेत्रों को कमजोर कर रही हैं।

ऑपरेशन साइबर शील्ड की बड़ी कार्रवाई: साइबर ठगी में शामिल 4 एजेंट-ब्रोकर गिरफ्तार

 

सभा को धर्मराज महापात्र (सीआईटीयू), चंद्रशेखर तिवारी (तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ), दिनेश पटेल (डाक कर्मचारी संघ), हरिराम पाल (बीएसएनएल), सुरेंद्र शर्मा (आरडीआईईयू) और अन्य नेताओं ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन योजना बहाल करनी होगी, ठेका प्रथा और आउटसोर्सिंग पर रोक लगानी होगी, और मजदूरों को ₹26,000 न्यूनतम वेतन देना होगा। इसके अलावा, किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम, मनरेगा में 200 दिन रोजगार और बिजली संशोधन विधेयक की वापसी की मांग भी उठाई गई।

जोन कार्यालय में प्रतिदिन शराब का सेवन कर रहे कर्मचारी — प्रशासन मौन

 

सभा की अध्यक्षता संयुक्त ट्रेड यूनियन कौंसिल के अध्यक्ष वीएस बघेल ने की। इस आयोजन में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन, बीएसएनएल यूनियन, इंश्योरेंस यूनियन, दवा विक्रेता संघ, डाक कर्मचारी संघ, एम्स यूनियन समेत कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

वंशिका सैनी की कनाडा में संदिग्ध मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच की मांग — विजय झा

 

नेताओं ने कहा कि 20 मई को 20 करोड़ से ज्यादा मेहनतकश देशभर में हड़ताल के जरिए सरकार को चेताएंगे और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष की नई शुरुआत करेंगे।

रायपुर के खिलाड़ियों का दबदबा: छत्तीसगढ़ स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button