ज़ोहेब खान…….रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर क्षेत्र अंतर्गत लखना पारा गांव में अवैध रेत खनन के खिलाफ खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चेन मशीन और 7 हाईवा वाहन जब्त किए। यह कार्रवाई रायपुर कलेक्टर के निर्देश पर, उप संचालक खनिज श्री किशोर कुमार गोलघाटे के मार्गदर्शन में की गई।

कार्रवाई में माइनिंग ऑफिसर हेमंत चेरप्पा, इंस्पेक्टर जागृत गायकवाड़, सुपरवाइजर डी.के. साहू, सुनीलदत्त शर्मा, बेलचंदन, जीतेंद्र केशरवानी, गोलू वर्मा, रूपेंद्र चंद्राकर, दयाराम साहू, रामकुमार वर्मा, मानिकपुरी और छबि साहू सहित खनिज विभाग की पूरी टीम शामिल रही।
खनिज विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए जब्त वाहनों और मशीनरी को गोबरा नवापारा थाने के सुपुर्द किया। वहीं, स्थान की कमी के कारण चेन मशीन को उपरवार थाना, नया रायपुर में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय तरीके से की गई थी, ताकि अधिकतम अवैध वाहनों को पकड़ा जा सके। खनिज विभाग की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से अवैध खनन व परिवहन में लिप्त माफिया वर्ग में हड़कंप मच गया है।
विभाग ने संकेत दिए हैं कि इस तरह की औचक कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।
Back to top button