नगरीय निकायों में कर्मचारियों के लंबित वेतन भुगतान के निर्देश, टैक्स वसूली में तेजी लाने पर जोर

ज़ोहेब खान………रायपुर। डिप्टी सीएम एवं उप नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी निकायों को कर्मचारियों के लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया है। साव ने वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों और नगर निगम आयुक्तों के साथ बैठक में अगस्त और सितंबर के वेतन का भुगतान 1 अक्टूबर तक करने को प्राथमिकता से कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि समय पर वेतन भुगतान में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
*विजय जांगिड़ ने ली शहर कांग्रेस की बैठक, भाजपा सरकार की विफलताओं पर की तीखी आलोचना*
विजय जांगिड़ ने ली शहर कांग्रेस की बैठक, भाजपा सरकार की विफलताओं पर की तीखी आलोचना
साव ने निकायों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाने और बड़े बकायादारों से सख्ती से टैक्स वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी आयुक्तों और सीएमओ को कर संग्रहण की नियमित समीक्षा करने और इसे गंभीरता से निभाने की बात कही। बैठक में विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. और संचालक कुंदन कुमार भी मौजूद थे, जिन्होंने विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
*मुख्यमंत्री से शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग: यूथ कांग्रेस की चेतावनी*
मुख्यमंत्री से शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग: यूथ कांग्रेस की चेतावनी