छत्तीसगढ़

प्रभारी खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज को कलेक्टर द्वारा सम्मानित, अवैध उत्खनन पर सख्ती से दर्ज की नई उपलब्धि

ज़ोहेब खान……रायपुर। जिला रायपुर के प्रभारी खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज को शासकीय कार्यों के उत्कृष्ट क्रियान्वयन और अवैध खनन व परिवहन पर सख्त कार्रवाई के लिए कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह (IAS) ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

 

पिछले 22 महीनों (1 अप्रैल 2023 से 26 जनवरी 2025) में भारद्वाज ने लगभग 1800 अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामलों पर कार्रवाई की, जिसके माध्यम से 5.75 करोड़ रुपए का राजस्व अर्थदंड के रूप में शासन को प्राप्त हुआ।

 

इनकी प्रभावी कार्रवाई के चलते विभागीय योजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, और रायपुर में सबसे अधिक गाड़ियां पकड़ने का रिकॉर्ड इनके नाम है। कलेक्टर ने उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

गरियाबंद में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: 20 नक्सली ढेर, रुक-रुक कर जारी फायरिंग, सेंट्रल कमेटी मेंबर समेत हार्डकोर नक्सली किए गए खत्म

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button