अंतरराष्ट्रीय जलजगार महोत्सव में देवेंद्र साहू ने बालोद जिले का मान बढ़ाया

जाहिद खान…….बालोद। धमतरी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जलजगार महोत्सव में बालोद जिले के देवेंद्र कुमार साहू ने जिले का प्रतिनिधित्व कर जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य जल बचाओ और संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करना और युवाओं को इस दिशा में प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में देवेंद्र साहू ने जल संकट, जल संसाधनों की आपूर्ति और राज्य के विभिन्न हिस्सों में जल की समस्याओं पर अपने विचार साझा किए। देश-विदेश से आए जल विशेषज्ञों के साथ अनुभव साझा करने का अवसर पाकर उन्होंने जल संरक्षण के महत्व को और गहराई से समझा।
*बालोद में रेत माफियाओं की मनमानी: शासन प्रशासन की मिलीभगत से जारी अवैध खनन*
बालोद में रेत माफियाओं की मनमानी: शासन प्रशासन की मिलीभगत से जारी अवैध खनन
साहू ने इस आयोजन को एक महत्वपूर्ण मंच बताया, जहां उन्हें जल संसद विधानसभा के अंतर्गत बने जल संरक्षण संबंधी नियमों पर चर्चा करने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम में 50 छात्रों ने भाग लिया, जो भविष्य में जल संरक्षण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित हुए।
*उरला थाना प्रभारी पर लोहा चोरी में दलाली के गंभीर आरोप, पत्रकारों से मारपीट कर छीन लिया मोबाइल*
उरला थाना प्रभारी पर लोहा चोरी में दलाली के गंभीर आरोप, पत्रकारों से मारपीट कर छीन लिया मोबाइल
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साहू, कांकेर सांसद भोजराज नाग सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।
*raipur पोलिस का करनामा अपराध से बड़ा हैं थाने का अवैध हिस्सा, उरला थाना प्रभारी नें नहीं लिया आवेदन*