ज्योतिष-धर्म

गुण्डरदेही के बाजार चौक में मंगलवार को सेन समाज का जिला स्तरीय आयोजन में जिले भर से सेन समाज परिवार के लोग जुटे

जाहिद खान………बालोद। बालोद जिले के गुण्डरदेही के बाजार चौक में मंगलवार को सेन समाज का जिला स्तरीय आयोजन में जिले भर से सेन समाज परिवार के लोग जुटे। समाज के प्रमुख संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती को उत्साह के साथ मनाया। यहां एक जोड़े का आदर्श विवाह भी कराया गया। वहीं गुण्डरदेही शहर में भगवान सेन महाराज,विष्णु भगवान,हनुमान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बाजे-गाजे और आतिशबाजी के साथ समाज के महिला, पुरुष बच्चो, युवा और युवतियां सभी रैली में शामिल हुए। यहां सामाजिक पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली बच्चो का सम्मान भी हुआ। कार्यक्रम में सर्व प्रथम अर्जुंदा से रथयात्रा एवं मोटरसाइकिल रैली निकाली गई जिसे नगर पंचायत अध्यक्ष देवांगन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया पश्चात् गुंडरदेही सभा स्थल पहुंचा, जहां मंच में उपस्थित नगर पंचायत गुंडरदेही के अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत गुंडरदेही के .के . राजू चंद्राकर द्वारा सेन जी महाराज के पूजा अर्चना कर भव्य कलश यात्रा व रथयात्रा और समाज के महिला पुरषों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो नगर भ्रमण करते बाजे गाजे और डीजे के धुन पर नाचते हुए बस स्टैंड से कार्य स्थल पहुंचा फिर सभा के रूप में पर्णित हुआ, साथ ही लोगों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मैना पलारी की प्रस्तुति हुई जिसे समाज की बेटी लीना सेन द्वारा संचालित किया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सेन जी महराज हमें सदैव प्रेरणा देते आए हैं। सेन समाज आज हर क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज नरेंद्र मोदी समाज की महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है, हमने महतारी वंदन योजना लाकर माताओं का सम्मान करने का काम किया है।वास्तविकता यह है पहले बेटियां आयोजनों से दूर रहती थी पर आज बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन से लेकर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाएं मील का पत्थर साबित हुई है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी ने समाज का सम्मान बढ़ाते हुए कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम किया है। छत्तीसगढ़ के लोग बड़े आराम से मिलजुलकर रहते हैं। हमारी जनता ईमानदार और मेहनती है। हमारे पास इतनी ताकत है कि हम देश के नंबर वन राज्य बन सकते हैं।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव , डौंडीलोहारा विधायक श्रीमती अनिला भेंडिया , पूर्व विधायक बिरेंद्र साहू, प्रथम केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ के प्रांत अध्यक्ष, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के ब्रांड एम्बेसडर, छत्तीसगढ़ छालीवुड के अभिनेत्री सुश्री मोना सेन , छत्तीसगढ़ में अपने कार्यों से अलग पहचान बनाने वाले गुरतुर बोली के धनी, तेजतर्रार नेता पुनीत राम सेन अध्यक्ष प्रांत सेन नाई समाज छत्तीसगढ़ पंजीयन क्रमांक 82, केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन में राज्य मंत्री के दर्जा प्राप्त नंदकुमार सेन , पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष भूपेन्द्र शंकर सेन , प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष एवं हमारे बालोद की बेटी निशा सेन , डॉ मनोज ठाकुर अध्यक्ष जिला सेन समाज रायपुर, धनसिंह सेन अध्यक्ष सेन समाज धमतरी अपने पदाधिकारियों के साथ व दुर्ग जिलाध्यक्ष अपने टीम के साथ उपस्थित रहे। समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का उप मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया, साथ ही खंभन लाल शांडिल्य मुख्य सलाहकार सेन समाज व भुवन लाल कौशिक सचिव प्रांत सेन समाज की उपस्थिति रही। इस दौरान प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष जगन कौशिक, सचिव जितेंद श्रीवास, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष झगगर सिंह कौशिक, सहसचिव मोहन सेन, अर्जुन्दा ब्लाक के सेन समाज अध्यक्ष् अशोक सेन,धनश्याम कौशिक,संतोष ,लोकेश कौशिक,बिसेसर सेन,रवि सेन,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष भीमश्वरी सेन,विरिष्ठ उपाध्यक्ष सतोष श्रीवास,लोचन सेन,रामकुमार शांडिल्य,राजेश्वर सेन,भुवन सेन, कर्मचारी प्रकोष्ठ मीना कौशिक,चन्द्रा श्रीवास,नारद सेन,कन्हैया श्रीवास,हरिश्चन्द्र श्रीवास,डालेश्वर भारद्वाज,, सेतु शांडिल्य, मुकेश कौशिक अध्यक्ष सेलून संघ बालोद सहित जिले भर के हजारों सेन समाज की महिलाए,पृरुष व बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Optimized by Optimole