छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

हसदेव जंगल बचाने लडाई तेज करने का संकल्प लिया गया

हसदेव जंगल बचाने लडाई तेज करने का संकल्प लिया गया

 

हसदेव अरण्य क्षेत्र के आन्दोलन स्थल हरिहरपुर मे एक विशाल बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमे ग्राम घटबरा, सैदू, साल्ही, हरिहरपुर, फतेहपुर, सुसकम, परोगिया तारा-चारपारा इत्यादि ग्राम के आदिवासी किसानगण उपस्थित हुए इस बैठक में आने वाले समय मे पूरे सरगुजा संभाग क्षेत्र में जन जागरण करने, विशाल जन आन्दोलन करने का संकल्प लिया गया। चूकि ट्रक परिवहन ड्राइवर के हडताल के कारण पेट्रोल डीजल नहीं मिलने से बहुत से साथी गण दूर दराज से आने वाले लोग नहीं पहुंच पाए इस कारण आन्दोलन की तारीख व आन्दोलन का स्वरूप रणनीति तय नही किया जा सका।
परन्तु दिनांक 22/1/2024 को पुनः विशाल बैठक आन्दोलन करने के लिए कार्यक्रम, रणनीति तय किया जायेगा।
अतः हसदेव जंगल बचाने, धरती खोर, जंगल खोर अडानी को छत्तीसगढ़ से भगाने के लिए आन्दोलन की शुरुवात करने दिनांक 22/1/ 2024 के अंतिम बैठक पहुंचकर लुटेरा अडानी को भगाने में अपना अपना तन, मन, धन अर्पित कर सच्चे आदिवासी सपूत बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button