पुरानी पेंशन जारी रहने की घोषणा का टीचर्स एसोसिएशन ने किया स्वागत… प्रथम
बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिला अध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि संविलियन तिथि 2018 से सेवा अवधि गणना करने से हजारों शिक्षक एल बी संवर्ग पुरानी पेंशन के लाभ से वंचित हो रहे हैं! अतः पेंशन मामले में शिक्षा कर्मी के रूप में किये हुए पुरानी सेवा की गणना और पूर्ण पेंशन हेतु 20 साल की सेवा का नियम लाकर शीघ्र निर्णय सरकार द्वारा लिया जाना चाहिए। विधानसभा में प्रश्नकाल के समय पुरानी पेंशन और एनपीएस से सबंधित बहुत से प्रश्नों के उत्तर देते हुए राज्य के वित्तमंत्री ओ पी चौधरी ने स्पष्ट किया कि विष्णुदेव सरकार पूर्व सरकार द्वारा घोषित ओपीएस को सरकार बंद नही करेगी। सरकार की इस घोषणा का छतीसगढ़ टीचर्स एसोशिएसन जिला इकाई बालोद ने स्वागत किया है। संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू, प्रदेश संगठन सचिव प्रदीप साहू, जिला संयोजक रामकिशोर खरांशु, बीरबल देशमुख, जिला उपाध्यक्ष शिव शांडिल्य, वीरेंद्र देवांगन, कामता प्रसाद साहू, संतोष देवांगन, जिला सचिव नरेंद्र साहू, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुम्भकार, जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर सहित सभी पदाधिकारियों ने ओपीएस जारी रखने के निर्णय से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विष्णुदेव सरकार का धन्यवाद किया है। परन्तु पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओ पी चौधरी से आग्रह किया है कि शिक्षक एल बी संवर्ग के लिए कुछ नियमों मे आवश्यक संशोधन की आवश्यकता है। लगभग 2 लाख शिक्षक एल बी संवर्ग, पुरानी पेंशन के समुचित लाभ से वैचित हो रहा है क्योंकि उनकी सेवा गणना उनके संविलियन तिथि से की जारी है। इस तरह जब 2018 से यदि सेवाकाल की गणना होगी तो अधिकांश शिक्षक एल बी संवर्ग या तो पूर्णतः पुरानी से वंचित हो जाएंगे, या फिर, जिनका पेंशन बनेगा भी तो वह पूर्ण पेंशन से वंचित रहेगा। पूर्ण पेंशन से आशय है अंतिम वेतन का 50% वेतन राशि ! वर्तमान नियम अनुसार छग मे पूर्ण पेंशन तभी मिलता है जब कर्मचारी की सेवा अवधि 30 वर्ष का हो। संविलियन से पहले शिक्षाकर्मी के रूप मे प्रदेश के स्कूलों की बागडोर संभाले शिक्षक एल बी संवर्ग के 1998 से 2018 के बीच के 24 साल के सेवा को शून्य कर दिया गया है जो दो लाख परिवारों के साथ अन्याय है ! संविलियन तिथि 2018 से सेवा गणना करने से एक भी शिक्षक एल बी संवर्ग पूर्ण पेंशन नही पा सकता। अतः पूर्ण पेंशन हेतु इनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करना और न्यूनतम सेवा का अवधि 30 वर्ष से 20 वर्ष किया जाना चाहिए। प्रदेश के सबसे बड़े कर्मचारी समूह शिक्षक एल बी संवर्ग को पुरानी पेंशन का पुरा लाभ मिले इसके लिए छग शासन को पुनः पेंशन मामले की समीक्षा कर व्यवहारिक रूप से आ रही दिक्क़तो को दूर करना चाहिए! और सबको पुरानी पेंशन का लाभ मिले ऐसी व्यवस्था करना चाहिए। वित्तमंत्री चौधरी द्वारा की गई ओ पी एस को जारी रखने की घोषणा ने कर्मचारियों को चिंतामुक्त किया है। शिक्षक एल बी संवर्ग की समस्याओ का स्थाई समाधान होना अत्यंत आवश्यक है। उम्मीद है जल्द सकरात्मक परिणाम निकलेगी। साथ ही साथ अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार कर्मचारियों के महगाई भत्ता केंद्र के सामान देने कि तत्काल व्यवस्था करना चाहिए। छतीसगढ़ टीचर्स एशोसीएसन जिला बालोद ने मांगो पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है।