समता युवा संघ बालोद की नई कार्यकारिणी का गठन समता युवा संघ अध्यक्ष देवेंद्र नाहटा ने विगत दिनों किया
हाजिद खान……..बालोद। समता युवा संघ बालोद की नई कार्यकारिणी का गठन समता युवा संघ अध्यक्ष देवेंद्र नाहटा ने विगत दिनों किया ।
जिसमे अध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी से कहा कि भगवान महावीर के बताये गए सिद्धांत एवं आचार्य भगवन के नए-नए आयाम व राष्ट्रीय संघ द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रमों पर हमें उसे कार्यान्वित करने के लिए तन-मन से समय लगाना है, इसके साथ ही साथ सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों पर भी निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। सदस्यों ने ग्राम अर्जुंदा में विराजित शासन दीपक दिव्यदर्शनजी महाराज साहब आदि ठाणा 2 के दर्शन लाभ हेतु अर्जुंदा जाकर लाभ लिया ।समता युवा संघ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष देवेंद्र नाहटा ,सचिव कमल पारख, उपाध्यक्ष प्रवेश सांखला, गौरव चौरडिया। सहसचिव अमित नाहटा ,नमन गोलछा । तरुण शक्ति यश बुरड़ कोषाध्यक्ष प्रशांत चौरडिया शाखा प्रभारी सतीश लोढ़ा। धार्मिक संयोजक विजय पारख, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी मयंक राय सोनी, संयम नाहर । साप्ताहिक नवकार जाप प्रभारी आशीष बाफना, सौरभ चोपड़ा, अनमोल चोपड़ा, विकास नाहटा, श्रेनिक नाहटा। विशेष सलाहकार अनिल नाहटा ,प्रमोद नाहटा, श्रेनिक नाहर , रमेश नाहटा, आनंद बाफना । सामाजिक गतिविधि संयोजक शुभम नाहटा, हर्ष बाफना। कार्यकारिणी सदस्य विकास नाहटा, अमित चोपड़ा, दीपक लोढ़ा, दिलीप बाफना, अजय बाफना, अमित ललवानी, श्रेयांश नाहटा, निलेश नाहटा, डेविड कवाड, महावीर बाफना, हर्ष श्री श्रीमाल आदि बनाए गए हैं।