माफियाओं के अवैध खनन के खिलाफ युवा कांग्रेस ने सोमवार को कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
जाहिद खान…….बालोद। संजारी विधानसभा बालोद में रेत माफियाओं के अवैध खनन के खिलाफ युवा कांग्रेस ने सोमवार को कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। बालोद युवा कांग्रेस के द्वारा तहसील कार्यालय बालोद में जाकर तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया की बालोद विधानसभा में आए दिन जितने भी अवैध रेत खदान है ,वहां पर अवैध रूप से उत्खनन और परिवहन किया जा रहे हैं जिससे वहां आसपास के पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है और अधिक रेत के उत्खनन से रेत का अधिक निष्कर्ष प्राकृतिक संतुलन के बहुत बड़ा खतरा है एवं जलीय पौधे जैसे सूक्ष्म जीवों के साथ-साथ नदीतंत्र की खाद्य श्रृंखला पर भी प्रभावित पड़ रहा है, परिणाम स्वरूप जीवो को की भोजन आपूर्ति में भी कमी से इनकी संख्या में कमी आती है। एवं अवैध खनन से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है और यह भी देखा गया कि कुछ स्थानों पर तो ठेकेदार द्वारा गांव में पहुंचकर दबाव पूर्वक एवं अशांति पैदा कर अवैध रूप से परिवहन की जा रहा है। आदित्य दुबे प्रसाश्निक महामंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द अवैध खदान को बंद करे और प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत कार्यवाही करे । अगर जल्द से जल्द अवेध रेत खदान बंद नहीं होगा तो जिला युवा कांग्रेस बड़े रूप से विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दिया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला युवा कांग्रेस से वैभव शर्मा युवा कांग्रेस, दीपक सानू पाल उपाध्यक्ष विधानसभा युवा कांग्रेस, मोहनिश पारकर ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस, प्रवीन साहु ब्लॉक उपाध्यक्ष, युगल किशोर, फरहान खान, तामेश कुमार, गौतम मारकंडे सुनील मांडवी, युवा साथी शामिल थे।