क्राइम

थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत सुने मकान में चोरी करने वाले 2 चोर गिराफ्तार

ज़ोहेब खान……..रायपुर। विवरण – दिनांक 08.05.2024 को प्रार्थी कोतरानी सतीश बाबू पिता सूर्य नारायण उम्र 52 वर्ष निवासी सेक्टर 3 काली मंदिर के पीछे प्रोफेसर कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के पिता की मृत्यु होने से उनके पैतृक गांव अब्दंकी जिला बापतला अंद्रप्रदेश गए थे दिनांक 05.05.24 को काम वाली बाई यशोदा देवी ने फोन कर बताया कि घर के दरवाजा कुंडी निकला हुआ दरवाजा खुला है दिनांक 07.05.2024 को घर आकर अलमारी व घर को चेक किया तो अलमारी में रखे कुछ सोने की इयर दो जोड़ी 4 ग्राम कमती ₹10000,चांदी का पायल एक जोड़ी ,चांदी का पूजा सामान, दो नग गिलास,दो पीस चम्मच ,चार पीस कटोरी,एक प्लेट, एक घंटी,तीन नग दिया, एक नग लोटा कुल वजन 200 ग्राम कीमती करीबन ₹15000, नगदी रकम लगभग ₹10000 रुपए,एक लैपटॉप एसर कंपनी का कीमती ₹10000,एक टैब पैनासोनिक कंपनी का कीमती ₹10000 ,एक नग घडी कीमती ₹1000,एक नग कैमरा सोनी कंपनी का कीमती ₹5000 एक नाग डीवीडी व स्पीकर फिलिप्स कंपनी का कीमती देश ₹2000, एक नग लड्डू गोपाल पीतल का की मूर्ति, गाय की मूर्ति ,एकनाथ तांबे का लोटा जिसमें सिक्का भरा कीमती₹1000 स्कूल बैग कीमती ₹500, ट्रॉली बैग कीमती ₹3000,कुल जुमला 67500 रुपए को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 206/2024 धारा 457.380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतू घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया व थाना क्षेत्र में मुखबिर लगाई गई मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को पड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किया गया आरोपियों के द्वारा जुर्म स्वीकार करने व आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर व चोरी गई माल मसरूका बरामद कर आरोपीगण को दिनांक 10.05.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा!

नाम आरोपी

01. एकांश त्रिपाठी पिता संतोष त्रिपाठी उम्र 27 वर्ष निवासी प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर 3 गली नंबर 1थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़

02. अश्वनी तिवारी पिता सोहन तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी संतोषी चौक कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button