गणेश भगवान जैसी शक्ल वाले बच्चे ने लिया जन्म, लोगों की जुटी भीड़

राजस्थान : दौसा जिला अस्पताल में एक अनोखे बच्चे ने जन्म लिया। 31 जुलाई की रात भगवान गणेश जैसी शक्ल वाले बच्चे ने जन्म लिया। डॉक्टरों ने जब बच्चे को देखा तो वे हैरान रह गए, लेकिन जन्म के करीब 20 मिनट बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, अलवर में रहने वाली महिला को प्रसव पीड़ा के बाद दौसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला ने 31 जुलाई रात 9:30 बजे बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान जिला अस्पताल में डिलीवरी करवाने वाले स्टाफ ने जब बच्चे को देखा तो हैरान थे। बच्चे के भगवान गणेश की तरह सूंड थी, बगल में दो आंखें थीं। गले में कान थे, लेकिन बच्चे ने 15-20 मिनट में दम तोड़ दिया।
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताई ये वजह
भगवान गणेश जैसी शक्स वाले बच्चे को देखकर वहां मौजूद सभी डॉक्टर और नर्स हैरान रह गए. हालांकि, जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी शिवराम मीणा ने ऐसे बच्चे के जन्म को लेकर कहा कि जेनेटिक गड़बड़ी के अतिरिक्त क्रोमोसोम में गड़बड़ी की वजह से कभी-कभी ऐसे बच्चों का जन्म होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रेग्नेंट होने के बाद महिा को समय-समय पर इसकी जांच भी करानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में अक्सर महिलाएं एंटीनेटल चेकअप नहीं कराती हैं. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर राज्य सरकार कई तरह की सुविधाएं दे रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर ये सुविधाएं मौजूद हैं. जिनका लाभ गर्भवती महिलाओं को उठाना चाहिए. साथ ही बच्चे और अपनी देखभाल करनी चाहिए.