विदेश

पाकिस्तान में महंगाई से हाल बेहाल! महंगी बिजली लोगों की ले रही जान

पाकिस्तान : पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक (Pakistan Economic Crisis) स्थिति ठीक नहीं है. ऊपर से महंगाई (Pakistan Inflation) ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. महंगी बिजली (Expensive electricity) तो लोगों की अब जान लेने लगी है. इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों को बिजली बिल (electricity bills) के बारे में बोलते हुए सुना जा सकता है, जो हजारों में होता है. सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि पंजाब प्रांत में 12,000 रुपये का बिजली बिल आने पर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी जान देने की कोशिश की.

MM न्यूज के अनुसार पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. मंसूर क्लासरा ने गुरुवार सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें एक व्यक्ति को 12,000 रुपये बिजली बिल प्राप्त हुआ है. वीडियो में शख्स बता रहा है कि वह एक पंखा और दो बल्ब का उपयोग करता है.

वीडियो में उस व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह एक गरीब आदमी है जो अपने परिवार के लिए तीन वक्त का खाना मुहैया नहीं करा सकता और चूंकि वह बिजली का बिल चुकाने में असमर्थ है, इसलिए उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया है. पत्रकार द्वारा व्यक्ति की पहचान और घटना के स्थान का उल्लेख नहीं किया गया.

वहीं दुनिया न्यूज के अनुसार पाकिस्तान के खानेवाल की जहानियां तहसील में चार बच्चों की मां ने आर्थिक परेशानियों और बार-बार होने वाले झगड़ों से तंग आकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. रिपोर्टों में कहा गया है कि परिवार को संकट के समय का सामना करना पड़ रहा था और महिला के पति कासिम के पास बिजली का बिल चुकाने के बाद खाने के लिए पैसे नहीं बचे थे.

रिपोर्ट के अनुसार बच्चों सहित परिवार पिछले दो दिनों से भोजन के बिना था. कासिम ने कहा, अपने 10,000 रुपये के बिजली बिल का भुगतान करने के लिए, उन्हें अपना घरेलू सामान बेचना पड़ा और कर्ज लेना पड़ा. सबसे बुरी बात यह है कि अधिकारियों ने बिल का भुगतान करने के बावजूद उनकी बिजली बहाल नहीं की. कासिम ने कहा ‘जब मैं घर आया, तो मेरी पत्नी हमना बिजली की समस्या और बच्चों के लिए भोजन की कमी के कारण थक गई थी. उसने निराशा में जहर खा लिया.’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button