देश

नीमच में BJP की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव के बाद बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने

नीमच/भोपाल-मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा क्षेत्र में आज देर शाम जन आशीर्वाद यात्रा के काफिले पर कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए पथराव कर दिया, जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालाकि वाहनों में सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुरक्षित हैं। इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी सामने आयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रावली कुंडी क्षेत्र में कुछ ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल वाहनों पर पथराव किया। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और जवानों ने तुरंत स्थिति को संभालने का प्रयास किया और विशेष वाहन में सवार वरिष्ठ नेताओं को सुरक्षित उतारकर सुरक्षा घेरे में ले लिया।

इसके साथ ही हंगामा कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया गया। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
बताया गया है कि यात्रा में भाजपा के अनेक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। पथराव में कुछ वाहनों के कांच टूट गए हैं। पत्थर स्थानीय भाजपा विधायक के वाहन में भी लगा है। पथराव के बाद हुए हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। ग्रामीण इस क्षेत्र में कथित चीता प्रोजेक्ट से संबंधित लंबी दीवार बनाने का विरोध कुछ दिनों से कर रहे हैं। पथराव की घटना को इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।

इस बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने इस घटना के लिए राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है, ”भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे अपार जन समर्थन से घबराए कांग्रेसियों ने नीमच में यात्रा पर हमला कर वाहनों में तोड़फोड़ की है। मैं कांग्रेस की इस हरकत की कड़ी आलोचना करता हूं, इन गुंडों को हम बिल्कुल भी नहीं छोड़ेंगे। इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” श्री शर्मा ने इस पोस्ट के साथ वीडियो के जरिए बयान जारी किया है।

इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव एवं वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने देर रात सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि नीमच का यह वीडियो तकलीफदेह है। उन्होंने लिखा है, ”शिवराज की ‘अवसरवाद यात्रा’ के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। पाप का घड़ा भर गया है। जहां हम हिंसा के कदापि पक्षधर नहीं, पर आक्रोशित युवाओं और महिलाओं को पुलिसिया डंडों से पीटना दबाना भी उचित नहीं।” श्री सुरजेवाला ने कहा कि वे राज्य की जनता से अनुरोध करते हैं कि भाजपा को केवल वोट की चोट से सबक सिखाया जाए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि समाज के हर वर्ग के ”उत्पीड़न” के बाद भी शिवराज सरकार को लगता है कि जनता उन पर पत्थर नहीं, फूल बरसाएगी। उन्होंने विभिन्न घटनाक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने 18 साल के शासन में जनता को जो दिया है, जनता उसी को मय ब्याज के लौटाने काे तत्पर है। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि विरोध को लोकतांत्रिक तरीके में रखें और अपराधियों को दंडित करने का काम न्यायालय को ही करने दें।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि भाजपा ने 18 वर्षों में जो किया, उसके परिणाम सामने आने लगे हैं। उन्होंने लिखा है कि मनासा विधानसभा क्षेत्र के रावलीकुड़ी में गांधीसागर वन अभयारण्य में चीता प्रोजेक्ट से नाराज किसानों ने जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध किया एवं ”कार्यानुसार आशीर्वाद” दिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button