
ज़ोहेब खान…….रायपुर। रायपुर रेंज साइबर थाना की टीम ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले राजस्थान के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
बटनदार धारदार चाकू के साथ आरोपी डिगेन्द्र धीवर उर्फ डिग्गी गिरफ्तार
पीड़ित अतुल बंसल ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के बहाने उनसे 77 लाख रुपए की ठगी की गई है। इस पर थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 324/23 धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
जांच और कार्रवाई
रेंज साइबर थाना ने आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की तकनीकी जानकारी जुटाई। जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपियों ने विभिन्न बैंकों में फर्जी नाम से खाते खुलवाए थे और पीड़ित से जमा कराई गई रकम इन खातों में ट्रांसफर की थी।
गिरफ्तार आरोपी
दिनांक 6 जनवरी 2025 को पुलिस ने राजस्थान के विभिन्न जिलों से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान निम्नलिखित रूप में हुई है:
1. सुरेश गुर्जर (34 वर्ष) – सरसडी, थाना केकड़ी, अजमेर
2. अभिषेक जैन (35 वर्ष) – शाहपुरा, भीलवाड़ा
3. ओमप्रकाश सेन (38 वर्ष) – बड़गांव, भियान, अजमेर
4. सांवरलाल (38 वर्ष) – सापला, केकड़ी, अजमेर
5. बृजेश कुमार पटेल (30 वर्ष) – चांदपोल बाजार, जयपुर
कांग्रेस ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर का जीवन और मृत्यु दोनों में किया बहिष्कार: भाजपा का तीखा हमला
न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से ठगी के शिकार अन्य मामलों के खुलासे की उम्मीद बढ़ गई है।
इंटरनेट पर ‘राइट टू प्राइवेसी’ : आपकी निजता, आपकी जिम्मेदारी
आईजी का बयान
पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा ने कहा कि साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए तकनीकी विश्लेषण और त्वरित कार्रवाई बेहद जरूरी है। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार के ऑनलाइन निवेश में सावधानी बरतें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें।