
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की हिरासत अवधि तीन दिन के लिए बढ़ा दी है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में पांच दिन रहने के बाद उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया गया.
ईडी ने अदालत में बताया कि सिंह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं इसलिए उनकी हिरासत अवधि बढ़ाई जाए.
एजेंसी ने ये दावा किया कि जो दस्तावेज उन्हें मिले हैं, उससे ये पता चलता है कि शराब का लाइसेंस पास करने के लिए रिश्वत मांगी गई थी.
संजय सिंह को दिल्ली आबकारी नीति मामले में उनके आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद पिछले सप्ताह बुधवार शाम गिरफ़्तार किया गया था.
संजय सिंह ने ख़ुद पर लगाए गए आरोपों को ‘ग़लत’ बताया है।