राजनीति

भूपेश बघेल बताएं उनकी सरकार में आबकारी मंत्रालय कौन चला रहा था:अमित साहू

ज़ोहेब खाना…….रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने कहा है कि भाजपा की प्रदेश सरकार को लेकर ऊलजुलूल और उपहास उड़ाने वाली टिप्पणियां करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के उसे ताजा खुलासे के मद्देनजर शर्म से गड़ जाना चाहिए जिसमें ईडी ने बताया है कि अनवर ढेबर शराब लॉबी को चलाने वाला सबसे ताकतवर व्यक्ति था और वह तत्कालीन शीर्ष नौकरशाह अनिल टुटेजा के प्रभाव का इस्तेमाल करके शराब के इस पूरे कारोबार को चला रहा था। ईडी ने यह भी बताया है कि अनवर ढेबर “वास्तविक आबकारी मंत्री” बनकर अपने करीबी अफसरों की तैनाती टुटेजा के माध्यम से कराता था। श्री साहू ने कहा भूपेश बघेल जवाब दे उनकी सरकार में आबकारी मंत्रालय कौन चला रहा था?

*भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोद की बैठक स्थानीय कबीर भवन में सम्पन्न हुई*

भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोद की बैठक स्थानीय कबीर भवन में सम्पन्न हुई

 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री साहू ने कहा कि अनवर ही रिश्वत वसूली का पूरा रैकेट चलाता था, ईडी का यह खुलासा भी भूपेश सरकार और कांग्रेस के भ्रष्ट चरित्र को बेनकाब कर रहा है। एक के बाद एक लगातार भूपेश सरकार के कार्यकाल के घपलों-घोटालों, कमीशनखोरी की परतें उधड़ रही हैं, लेकिन राजनीतिक निर्लज्जता का परिचय देते हुए कांग्रेस अपनी लफ्फाजियों से बाज नहीं आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को इस बात का जवाब देना चाहिए कि आखिर अनवर किस हैसियत से उनकी सरकार के कामकाज में सीधे दखल दे रहा था? बिना किसी संवैधानिक स्थिति के अनवर किसकी शह पर “वास्तविक आबकारी मंत्री” की तरह प्रशासन का मनचाहा इस्तेमाल शराब के गोरखधंधे के लिए कर रहा था? और, सौम्या चौरसिया के अलावा ऐसे और कितने चेहरे भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में पाले जा रहे थे जो “सुपर सीएम” और “सुपर मिनिस्टर” के तौर पर सरकार को अपनी भ्रष्ट कमाई का हिस्सेदार बनाकर चला रहे थे? श्री साहू ने कहा कि ढेबर के खेत से नकली होलोग्राम की बरामदगी पर मुँह में दही जमाए बैठे बघेल ‘भाजपा की प्रदेश सरकार कौन चला रहा है’ जैसे वाहियात सवाल उछालकर मातृशक्ति का उपहास उड़ाने और अपने शासनकाल के भ्रष्ट कारनामों पर पर्दा डालने के बजाय इन सवालों का जवाब प्रदेश को दें।

*रेंज साइबर थाना, रायपुर की कार्यवाही, शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार*

रेंज साइबर थाना, रायपुर की कार्यवाही, शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री साहू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को नागपुर से संचालित बताने वाले बैज अब क्या इस बात पर शर्म महसूस करेंगे कि उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में उनकी पार्टी की प्रदेश सरकार भ्रष्ट लोगों के हाथों संचालित हो रही थी! और, वह उस सरकार के गुणगान में तल्लीन थे, जिसने तमाम कायदे-कानूनों को अपनी ठोकरों पर रखकर भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम खेला, प्रदेश के खजाने पर डाका डाला और जनता के गाढ़े परिश्रम की कमाई, जनता के अधिकारों, गरीबों का अनाज लूटकर न केवल छत्तीसगढ़ को 10, जनपथ का एटीएम बनाए रखा था बल्कि कांग्रेस के लोगों को अपनी तिजोरियाँ भरने की खुली छूट दे रखी थी। श्री साहू ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में अपने महज 8 महीने के कार्यकाल में जनकल्याण, विकास, नक्सली उन्मूलन आदि के काम में जो बेमिसाल उपलब्धियाँ हासिल की है, दरअसल कांग्रेसियों के मानसिक असंतुलन की यही इकलौती वजह है और इसी विकारग्रस्त मनोदशा में कांग्रेस के लोग ऊलजलूल बयानबाजी करके खंभे नाचते रहते हैं। श्री साहू ने कहा कि बघेल और बैज तो अभी भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी जंग के ट्रेलर से ही बौखला रहे हैं; पूरी पिक्चर जब शुरू होगी, तब क्या होगा?

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button