
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए प्रथम चरण में होने वाले बस्तर की सभी 12 विधानसभा सीट के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन दाखिला की कार्रवाई प्रारम्भ की गई। बस्तर जिले से तीन विधानसभा क्षेत्र 85 बस्तर (अजजा), 86 जगदलपुर एवं 87 चित्रकोट (अजजा) सम्मिलित है। कांग्रेस, भाजपा, जनता कांग्रेस, आप, बसपा, भाकपा, अजाद जनता पार्टी सहित सभी दलों के प्रत्याशियों में लगभग सभी ने नामांकन पत्र खरीद लिया है, लेकिन नामांकन दाखिला किसी ने नही किया है। इस तरह अब तक तीनों विधानसभा क्षेत्र से 21 नामांकन पत्र प्रत्याशियों ने क्रय किया है।
नामांकन पत्र खरीदने वाले नेताओं में चित्रकोट विधानसभा से दीपक बैज, बस्तर विधानसभा क्षेत्र से लखेश्वर बघेल, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र से किरण देव, बस्तर विधानसभा क्षेत्र से मनीराम कश्यप, चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से विनायक गोयल, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र से जनता कांग्रेस छग (जे) से नवनीत चांद शामिल है। इसके अलावा जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शुभम सिंह, आजाद जनता पार्टी प्रत्याशी सरिता सिंह और इसी विधानसभा से बीएसपी से संपत कश्यप शामिल है। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के अन्य प्रत्याशियों में आम आदमी पार्टी से दंतीराम पोयाम, सीपीआई प्रत्याशी रामु मौर्य और बीएसपी प्रत्याशी सन्नू पोयाम शामिल है। बस्तर सीट के लिए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों के अलावा सीपीआई से जगमोहन बघेल, बीएसपी से रामाधार बघेल, जनता पार्टी छग. (जे) सोनसाय कश्यप सहित फुलकुंवर सम्मिलित है।