छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थान : प्राप्त कर रहे देश के अलग-अलग 06 राज्यों के अधिकारियों ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों का किया अवलोकन

बालोद। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे देश के अलग-अलग 06 राज्यों के अधिकारियों ने मंगलवार 13 फरवरी को जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम धनगांव एवं गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पिकरीपार में पहुँचकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों का अवलोकन किया।

इस दौरान अधिकारियों ने अमृत सरोवर वृक्षारोपण तथा विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया एवं अमृत सरोवर का भ्रमण कर इनका अनुपम सौंदर्य की भूरी-भूरी सराहना की। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मिजोरम, उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, राजस्थान सहित देश के 06 राज्यों के अधिकारियों का दल जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन हेतु 13 फरवरी को बालोद जिले के प्रवास पर पहुँचे थे।
इस दौरान अधिकारियों के द्वारा गुण्डीरदेही विकासखण्ड के ग्राम धनगांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत अमृत सरोवर, वृक्षारोपण आदि के कार्यों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों से अमृत सरोवर के निर्माण तथा वृक्षारोपण कार्य के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने अमृत सरोवर के मनोरम सौंदर्य की भूरी-भूरी सराहना करते हुए ग्राम पंचायत के सौंदर्य को बेहतरीन अमृत सरोवर के निर्माण के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस दौरान अधिकारियों ने अमृत सरोवर के किनारे रोपे गए छायादार एवं फलदार वृक्षों की भी सराहना की। इसके अलावा अधिकारियों ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 100 दिवस का रोजगार प्राप्त करने वाले हितग्राहियों के परिवारों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना।

इसी तरह हैदराबाद एवं तेंलगाना के टीम के अधिकारियों के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों के तहत नवीन ग्राम पंचायत भवन पिकरीपार का निरीक्षण कर कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों एवं महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर विकास कार्यों के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान एपीओ मनरेगा ओमप्रकाश साहू एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button