हेल्थ & लाइफ-स्टाइल
सर्दियों में स्किन लगती है खिंची-खिंची, तो ये तेल है रामबाण इलाज …

सर्दी के मौसम में स्किन बहुत खिंची-खिंची (Wrinkle On Face) होने लगती है. जिसके कारण आपको चेहरे को हमेशा हाइड्रेट करके रखना होता है. इसके लिए लोग केमिकल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं जबकि चेहरे को तेल से भी हाइड्रेट कर सकते हैं. आज हम आपको नारियल तेल के बारे में बताने वाले हैं. यह आपकी स्किन के लिए रामबाण होता है.

डॉक्टर भी स्किन से जुड़ी परेशानी में कोकोनेट ऑयल लगाने के लिए कहते हैं. 40 की उम्र में भी आप लगेंगी 20 की, बिना एक रूपए खर्च किए इस थेरेपी से चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार और कसाव आएगा. तो आइए जानते हैं किस तरह आप सर्दी में नारियल तेल लगाएं और इसके क्या-क्या फायदे हैं.

नारियल तेल लगाने के फायदे
- अगर आप सर्दियों में Coconut Oil लगाती हैं, तो इससे आपके चेहरे पर खिंचाव नहीं होता है और ना ही इसके कोई साइडइफेक्ट्स होते हैं. इससे एजिंग साइन भी नजर नहीं आता.
- वहीं, त्वचा पर होने वाली खुजली को ठीक करने में भी नारियल तेल कारगर होता है. आपको बस एक कटोरी में नारियल तेल गरम करना है, फिर उसे प्रभावित जगह पर लगा लेना है. ऐसा करने से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी.
- ठंडी हवाओं से स्किन शुष्क हो जाती है, जिससे स्किन डैमेज हो जाती है. ऐसे में नारियल तेल बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. सर्दी के मौसम में आप नापरियल तेल में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं, तो फिर झुर्रियों की समस्या दूर हो सकती है.
- जिन लोगों की स्किन ड्राई है उनके लिए तो नारियल तेल बहुत कारगर होता है. आप इसमें कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदे नारियल तेल में मिलाकर फेस को 15 मिनट मसाज दीजिए. इससे चेहरे पर नमी बनी रहेगी.
- सर्दियों के मौसम में आप Coconut Oil में आधा चम्मच कॉफी पाउडर मिलाकर चेहरे की स्क्रबिंग करें. यह डेड स्किन को आसानी से बाहर निकाल देता है, इससे स्किन ड्राई नहीं होती है.