प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज ने महाशिवरात्रि पर प्रसादी वितरण किया

प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज ने महाशिवरात्रि पर प्रसादी वितरण किया
बालोद।प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज ने महाशिवरात्रि पर प्रसादी वितरण किया। इस वर्ष नवाचार के रूप में अंतर राजकीय युवा विचार गोष्ठी, युवा सम्मान समारोह हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश के युवाओं ने भाग लिया। राजू यदु ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग सेंटर खोलने का आग्रह किया। समाज के युवाओं को रोजगार, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, वकील, न्यायधीश बनाएं।प्रदेश उपाध्यक्ष नागेश यदु ने कहा कि राजिम प्रांत मुख्यालय में भगवान श्रीकृष्ण की अष्टधातु निर्मित मूर्ति निर्माण हो। जिसमें समस्त यादवों के घर से धातुओं का संग्रह कर किया जाए। 100 युवा परिवारों का दो दिवसीय अधिवेशन हो। नरोत्तम यदु ने बताया कि युवा प्रकोष्ठ सभी राज पार, जिला, ब्लॉक इकाई का गठन कर रहा है। बस्तर भ्रमण एवं सामाजिक समरसता सरगुजा यात्रा में भाईचारा, सहयोग की भावना देखने को मिला है। युवा साथियों के सहयोग से तीन लोगों को 1 लाख 50 हजार रुपए की सहयोग राशि दी।
दूसरे दिन का शुभारंभ श्रीराधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोमल यदु थे। अंतर राजकीय युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों का स्वागत अंग पट्टिका व यादव गौरव सम्मान से नवाजा गया। कोमल यदु ने कहा कि युवा समाज की रीढ़ है। संतोष यदु ने कहा कि युवाओं के विकास के लिए अनेक योजनाएं बनाकर समाज से जोड़ने का लक्ष्य रखा जाए।विचार संगोष्ठी में समाज को संगठित करने व समाज को दिशा निर्धारित करने पांच बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित किए गए हैं। जिसमें सामाजिक आयोजन व प्रस्तावित योजनाओं के सफल संचालन के लिए संचालन समिति का गठन, राजिम महासभा के 42 राज में युवा प्रकोष्ठ का गठन, ऊर्जावान समर्पित 100 युवाओं का युवा जागरण अधिवेशन, प्रांत के सभी ठेठवार परिवारों को राजिम महासभा से जोड़ने, राजिम महासभा को धार्मिक स्थल के रूप में परिवर्तित करने, भगवान कृष्ण की अष्टधातु मूर्ति का निर्माण, पारिवारिक वंशावली का निर्माण, जनसंख्या सर्वे करना शामिल है। राजिम महासभा भवन में बनेगी अष्टधातु की श्रीकृष्ण भगवान की मूर्ति। प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ अपने राज पार के 10 घरों में जाकर अष्टधातु संग्रहित करेंगे।