
भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ का आज 77वां जन्मदिन है. कमलनाथ के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. अलग-अलग स्थानों पर कार्यकर्ता कांग्रेस नेता का जन्मदिन मना रहे हैं. साथ ही बीजेपी-कांग्रेस के तमाम नेता भी कमलनाथ को बधाई दे रहे हैं. इसी बीच प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
सीएम शिवराज सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”माननीय कमलनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! भगवान महाकाल से आपके स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.” वहीं कमलनाथ के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- पिता जी आपको जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएँ!!