किसानों के हितैषी और देह दानवीर शीत चंद्राकर जी का निधन, प्रदेश को अपूरणीय क्षति: गोपाल साहू

ज़ोहेब खान……..रायपुर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष (आरंग), पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और वर्तमान प्रदेश सह सचिव शीत चंद्राकर जी का आज निधन हो गया। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शीत चंद्राकर जी का निधन प्रदेश की जनता और पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
शीत चंद्राकर किसानों के हितैषी थे और उन्हें आधुनिक खेती के लिए प्रेरित करते थे। वह अन्ना आंदोलन से जुड़े रहे और आम आदमी पार्टी के गठन के बाद से ही इसके विस्तार के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे थे। देशभर में जहाँ भी पार्टी चुनाव लड़ती, वे प्रचार में शामिल होते थे।
*रायपुर दक्षिण उपचुनाव: आकाश शर्मा क्यों बने युवाओं की पहली पसंद? जानिए उनकी प्रेरणादायक यात्रा*
रायपुर दक्षिण उपचुनाव: आकाश शर्मा क्यों बने युवाओं की पहली पसंद? जानिए उनकी प्रेरणादायक यात्रा
उनका पार्टी और अरविंद केजरीवाल के प्रति जुनून इस कदर था कि उन्होंने खुद का एक ऑटो खरीदा, उसमें पोस्टर और माइक लगाकर गांव-गांव पार्टी का प्रचार किया। सामाजिक कार्यों में भी उनका योगदान अत्यधिक रहा। उन्होंने लाखों रुपये और जमीन समाज को दान दी। उन्होंने अपनी मां का देह दान मेडिकल कॉलेज को किया और स्वयं के शरीर को भी दान करने की इच्छा जताई थी, जिसे उनके परिवार ने पूरा किया।
आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, जशबीर सिंह, वदूद आलम, सूरज उपाध्याय, नंदन सिंह, अजीम खान, तेजेंद्र तोड़ेकर और मिहिर कुर्मी ने शीत चंद्राकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।