
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। यहां के दो फर्मों पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने दबिश दी है। छापामार कार्रवाई की खबर से शहर के अन्य व्यापारियों में हड़ंकप की स्थिति है। समाचार के लिखे जाने तक जीएसटी टीम में शामिल अधिकारी कर्मचारियों की कार्रवाई जारी थी।
जीएसटी की टीम ने रिटर्न फाइल करने में गड़बड़ी की आशंका के चलते छापेमारी की है। दोनों फर्मों के दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर टीम के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं। छापे की कार्रवाई में अन्य फर्म के नाम भी सामने आने की संभावना है। बताया जाता है कि दोनों फर्म बड़े पैमाने पर फर्नीचर और गद्दों का काम करती है। इतनी मात्रा में व्यापार के बाद भी टैक्स भरने में लापरवाही और चोरी की आशंका है। दोनों फर्म शहर के करमचंद चौक और कटंगी बाईपास पर संचालित है।